जिला जेल में 14 अप्रैल तक कैदियों से नहीं मिल सकते परिजन
आजमगढ़ । वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार आजमगढ़ ने बताया है कि मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेश एवं कारागार मुख्यालय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में कोरोना वायरस के संक्रमण की गम्भीरता को देखते हुए सरकार एवं सरकारी संस्थाओं द्वारा इस महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत निरन्तर किये जा रहे रोकथाम के प्रयास को देखते हुए कारागार जैसी अति संवेदनशील संस्था में निरूद्ध बन्दीगणों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य हित के दृष्टिगत सामान्य रूप से प्रचलित मुलाकात व्यवस्था को दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक स्थगित किया जाता है। बन्दी परिजन अपने-अपने बन्दी के सम्बन्ध में यदि कोई जानकारी प्रेषित करना चाहें तो कारागार के दूरभाष संख्या 9454418300 पर प्रेषित कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment