रौनापार पुलिस पर जान लेवा हमला करने वाला हमलावर अभियुक्त अबैध देशी बन्दूक के साथ गिरफ्तार

आजमगढ़। थानाक्षेत्र रौनापार के चाँदपट्टी छोटी सरयू नदी पुल के पास थानाध्यक्ष रौनापार द्वारा मय फोर्स त्रुटि रहित सघन चेकिंग की जा रही थी। जिससे देश/ प्रदेश में मा0 सरकार द्वारा घोषित लाक डाउन का अनुपालन कड़ाई के साथ कराया जा सकें। 
दौरान सघन तलाशी चाँदपट्टी बाजार की तरफ से स्वीप्ट कार नं0 न्च्50 ै 2204 आती हुई दिखाई दी जिसे पुल के नजदीक आने पर तलाशी व चेकिंक हेतु रुकने का इशारा किया गया तो गाड़ी का चालक अपनी गाड़ी पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करते समय चेकिंग कर रही पुलिस  टीम को गाली गुप्ता व जान माल की धमकी देते हुए चेकिंग ड्यूटी में लगे हेड कांस्टेबल दिलीप शर्मा को जान से मार डालने की नियत से जान बूझ कर उनके ऊपर अपनी कार चढ़ा दिया जिससे वे पुल पर बने रेलिंग से जा टकराये अगर वे पुल की रेलिंग से न टकराते तो नदी में जा गिरते और उनकी मृत्यु अवश्य ही हो जाती। 
इस सनसनीखेज घटना को देखकर वहाँ मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गये। इस घटना को अन्जाम देनेे वाले हमलावर को पकड़ने के लिए तत्काल थानाध्यक्ष रौनापार द्वारा चेकिंग कर रहें समस्त पुलिस बल के साथ मौके पर घेराबन्दी कर पुल के ही पास हमलावर सर्जिल उर्फ कासिफ पुत्र मो0 अमीन निवासी चाँदपट्टी थाना रौनापार उम्र 21 वर्ष को समय 12.30 बजे गिरप्तार कर लिया गया हमलावर की तलाशी व उसकी कार की चेकिंग में उसके कार के अन्दर डिग्गी से एक अदद एक नाली देशी कन्ट्रीमेड बन्दूक 12 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर नाजायज बरामद हुए। पूँछ-ताँछ में हमलावर ने बताया कि चेकिंग के दौरान अपने पिता के साथ वर्ष 2017 में चैकी इंन्चार्ज सिविल लाईन थाना कोतवाली के ऊपर भी वह गाड़ी चढ़ाया दिया था जिसमें वह जेल गया था। हमलावर के द्वारा कारित की गयी सनसनीखेज घटना व उसके पास के हुई नाजायज बन्दूक की बरामदगी के मद्देनजर उसके विरुद्ध थाना रौनापार पर मु0अ0सं0 59/2020 धारा 188/ 269/ 279/ 186/ 353/ 332/ 333/504/506/307 भादवि व 3/25 आम्र्स ऐक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या