मुबारकपुर के मदरसे से दो और मिले कोरोना वायरस संदिग्ध
आजमगढ़। कस्बा मुबारकपुर क्षेत्र में ग्राम सिकठी में 21.03.020 को आनन्द बिहार मऊ ट्रेन से दिल्ली से आजमगढ तथा आजमगढ से मुबारकपुर में आकर रह रहे है दो लोगों को पुलिस ने बिना सूचना दिये मदरसा फरूखिया से गिरफ्तार किया गया।
जिसके सम्बन्ध में थाना मुबारकपुर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ द्वारा निम्नलिखित का चिकित्सीय
परीक्षण किया जा रहा है। तथा क्वारन्टाइन किया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों अनुसार ग्राम सिकठी के मौलाना हफीजुल्ला पुत्र अफरोज आलम जियाउल कमर पुत्र मो. वशी के द्वारा यह जानते हुये कि संक्रामक महामारी कोरोना का प्रसार हो रहा है। के बावजूद बिना सूचना दिये मदरसा फरुखिया नयापुरा में निम्नलिखित को आवासित गया था उपरोक्त के दृष्टिगत मौलाना हफीजुल्ला पुत्र अफरोज उपरोआलम, जियाउल कमर पुत्र मो. वशी निवासी गण सिकठी थाना मुबारकपुर आजमगढ के विरुद्ध प्रभारी निरीक्षक द्वारा मु.अ.स.057/020 धारा 269,270,188 भादवि पंजीकृत कराया गया है।
मर्कज में सम्मलित व्यक्तिओ का विवरण जिन्हे मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ द्वारा क्वारन्टाइन कराया जा रहा है।
Comments
Post a Comment