हाकी नेशनल चैम्पियनशिप में चयन होने से खेल प्रेमियों में काफी हर्ष व्याप्त है


        आजमगढ़। जिले के दो हाकी खिलाड़ियों का चयन पुणे में होने वाले सीनियर हाकी नेशनल चैम्पियनशिप में होने से खेल प्रेमियों में काफी हर्ष व्याप्त है। शिब्ली नेशनल कालेज के हाकी कोच व जिला हाकी संघ के सचिव मो. अशद खान ने बताया कि हाकी खिलाड़ी शिवानन्द मौर्य पुत्र स्व. रामफेर मौर्य लेडूवा और अंगद मौर्य पुत्र शिवचंद मौर्य दूधनारा का चयन असम स्टेट से ट्रायल खेलने के बाद पुणे (महाराष्ट्र) में 11 से 20 दिसंबर तक होने वाले सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। दोनों हाकी खिलाड़ी चैम्पियनशिप में खेलने के लिए पुणे जायेंगे। जिले के दोनों हाकी खिलाड़ियों का चयन सीनियर हाकी नेशनल चैम्पियनशिप के लिए होने पर हाकी खिलाड़ियों और अन्य खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है। दोनों खिलाड़ी हाकी कोच मो. अरशद खान की देखरेख में प्रशिक्षण लेते है।
            इनके कामयाबी के पीछे परिवार, कोच और शिब्ली कालेज के स्पोर्ट्स इंचार्ज मो. नसीम अहमद खान का विशेष योगदान रहा है। चयन होने पर सलमान कमर, इरफान (कोच), रामआसरे, मेराज अहमद, राशिद, एकलाख, यासिर खान, कमर अब्बासी आदि ने बधाई दिया।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या