जिलाधिकारी ने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्रों को मेडल सहित अनेकों उपहार देकर सम्मानित किया
आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड, प्रयागराज, परीक्षा-2020) के अन्तर्गत नेहरू हाल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्रों को मेडल, सामान्य अध्ययन की बुक, पेन, सोनाटा की घड़ी देकर सम्मानित किया गया।
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2020 के अन्तर्गत जनपद में टाॅप टेन अंक प्राप्त करने वाले कुल 15 मेधावी छात्रों में ऋषभ सिंह पु0 राजेश सिंह, 94.5 प्रतिशत, जनपद में प्रथम स्थान व प्रदेश में 6वां स्थान, सत्यम कुमार कन्नौजिया पु0 सुबाषचन्द कन्नौजिया, 92.67 प्रतिशत जनपद में द्वितीय स्थान, पूजा गुप्ता पुत्री गुरू प्रसाद गुप्ता 92.67 प्रतिशत जनपद में द्वितीय स्थान, अभिनेष यादव पु0 सुबाषचन्द्र यादव 92.17 प्रतिशत के साथ जनपद में तृतीय स्थान, निकिता पटेल पुत्री रामलाल 92 प्रतिशत, आदर्श सिंह पु0 अश्वनी सिंह 91.50 प्रतिशत, धीरज वर्मा पु0 रणजीत सिंह 91.50 प्रतिशत, रंजीत यादव पु0 सुबाष यादव 91.17 प्रतिशत, अतुल यादव पु0 रामाश्रय यादव 91.17 प्रतिशत, सोनम यादव पुत्री रामबेलास यादव 91.17 प्रतिशत, अवनीश यादव पु0 अरूण कुमार सिंह 914 प्रतिशत, आकाश वर्मा पु0 आंेकार वर्मा 90.83 प्रतिशत, दिव्या पाण्डेय पुत्री योगेन्द्र प्रताप पाण्डेय 90.67 प्रतिशत, अंशिका यादव पुत्री पूरेन्द्र यादव 90.50 प्रतिशत, अंतिमा यादव पुत्री रामसिंगार यादव द्वारा 90.50 प्रतिशत के साथ जनपद में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2020 के अन्तर्गत जनपद में टाॅप-10 अंक प्राप्त करने वाले कुल 11 मेधावी छात्रों में आदित्य कुमार यादव पु0 सुबेदार यादव 91 प्रतिशत जनपद में प्रथम स्थान, गोविन्द निषाद पु0 रूदल प्रसाद 90.80 प्रतिशत, जनपद में द्वितीय स्थान, अविनाश मद्धेशिया पु0 सुनील कुमार गुप्ता 90.60 प्रतिशत जनपद मे तृतीय स्थान, अमन गुप्ता पु0 संतोष कुमार गुप्ता 88.40 प्रतिशत, अभिषेक यादव पु0 श्रीनिवास यादव 87.20 प्रतिशत, शिखा यादव पुत्री कृपा प्रताप यादव 87 प्रतिशत, शिवम जायसवाल पु0 विनोद जायसवाल 86.40 प्रतिशत, हर्षिता यादव पुत्री सूर्यप्रकाश यादव 86.20 प्रतिशत, आस्था यादव पुत्री अनिल यादव 86 प्रतिशत, स्नेहा यादव पुत्री राकेश यादव 86 प्रतिशत तथा प्रदीप यादव पु0 महेन्द्र यादव द्वारा 85.80 प्रतिशत के साथ जनपद में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मेधावी छात्रों एवं उनके अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होने अपने सम्बोधन में मेधावी छात्रों से कहा कि भविष्य में कुछ अच्छा करने के लिए आगे मेहनत करने की जरूरत है, जो छात्र दसवीं के बाद 11वीं में प्रवेश करंेगे, उन बच्चों को भी मेहनत की जरूरत है और अपने विषयों के फण्डामेंटल को मजबूत करें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी कहा कि जो छात्र डाक्टर, इंजीनियर, आईएएस बनना चाहते हैं वे सभी छात्र निर्धारित लक्ष्य के अनुसार तैयारी करें एवं एनसीईआरटी की बुक पर भी विशेष ध्यान दें और अपने विषयों के विभिन्न टापिकों के बेसिक कन्सेप्ट पर विशेष ध्यान दें।
इसी के साथ ही उन्होने अभिभावकों से कहा कि छात्रों के साथ-साथ आप सभी को भी सहयोग व मेहनत करने की जरूरत है और अपने इच्छाओं को छात्रों पर न थोपें, छात्र जो अपने इच्छानुसार लक्ष्य निर्धारित किये हैं, उसे उन्हें करने दें और उसमें उनका सहयोग करें। इसी के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भी मेधावी छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, प्रभारी बीएसए अमरनाथ राय, डीआईओएस डाॅ0 वीके शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment