एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। थाना प्रभारी मुबारकपुर के कुशल नेतृत्व मे उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्र मय हमराह कर्मचारीगण के मु.अ.स.120/2020 धारा 406,504,506 370(2) भादवि व 16 वंधित श्रम पद्धति (उत्सादन) अधिनियम 1976 में वांछित अभियुक्त मु0 असगर पुत्र मु0 उस्मान शेख निवासी सिकठी शाहमोहम्मदपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को समय 09.30 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment