आजमगढ । पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अवैध शस्त्र रखने वालो/अवैध शस्त्रों का व्यापार करने वालो तथा अवैध शस्त्र की फैक्ट्री चलाकर अवैध शस्त्र बेचने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक क्षेत्र फूलपुर जनपद आजमगढ़ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराही द्वारा बिनावर देखभाल क्षेत्र रोखधाम जरायाम,तलाश वांछित अपराधी एवं वाराण्टी मे मामूर होकर गस्त करते हुये चौराहा दीदारगंज पर मौजूद थे कि तभी उ0नि0 अखिलेश चन्द्र पाण्डेय व ईगल मोबाइल मे लगे का0 बृजेश यादव व का0 रिंकू कन्नौजिया भी तलविदा आ गये तथा आपस मे अपराध एवं अपराधियों के विषय मे बातचीत कर रहे थे कि तभी मुखबिर खास ने सूचना दिया कि 02 व्यक्ति एक ही मोटर साइकिल से अरन्द की तरफ से चलकर डीहकैथौली होते हुए खेतापट्टी मोड़ की ओर आ रहे है जिनके पास अवैध शस्त्र है अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं शीघ्रता की जाय तो पकड़े जा सकते है कि सूचना पर विश्वास करके उक्त सूचना से मौजूद पुलिस बल को अवगत कराकर मय मुखबिर के चलकर खेतापट्टी मोड़ वहद ग्राम खरसहन कलां मे पुलिया के पास आने वालों की प्रतीक्षा करने लगे।
कुछ ही देर मे खेतापट्टी मोड़ से एक मोटरसाईकिल आती दिखायी दी जिसे रोकने पर एक व्यक्ति झाड़ियों का लाभ लेकर मौके से भाग गया तथा दूसरे व्यक्ति को पकड़ के नाम पता पूछने पर अपना नाम आदिल पुत्र इम्तियाज सा0 मो0 रौजा कस्बा व थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष बताया जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा देशी .303 बोर तथा 01 अदद कारतूस जिन्दा .303 बोर बरामद हुआ । अभियुक्त को जुर्मधारा 3/7/25 शस्त्र अधिनियम का बताकर समय 12.20 बजे बाजाफ्ता हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा थाना हाजा पर मु0अ0सं0 106/20 धारा 3/7/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही हैं ।
Comments
Post a Comment