शिवमोहन शिल्पकार के नेतृत्व में लोजपा ने किया क्षेत्राधिकारी व अपर जिलाधिकारी का सम्मान

          आजमगढ़।  लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार के नेतृत्व में लोजपा प्रतिनिधि मंडल द्वारा आजमगढ़ -जनपद ,के अपर जिला अधिकारी, (प्रशासन) श्री नरेंद्र सिंह जी एवं पुलिस विभाग के नगर क्षेत्राधिकारी श्री इलामारन जी को श्री भगवान विश्वकर्मा जी एवं महामानव भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्रों एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।  
            देश में करोना नामक वैश्विक महामारी के दौरान इन लोगों द्वारा अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ-साथ अपने जिम्मेदारियों को बखूबी निर्वाह किया और आगे भी कर रहे हैं इनके कर्तव्य से प्रभावित हो लोक जनशक्ति पार्टी ने इनका सम्मान किया श्री शिल्पकार ने बताया कि आगामी 5 जुलाई 2020 को लोजपा संस्थापक / संरक्षक एवं भारत सरकार के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री माननीय रामविलास पासवान जी के जन्मदिन के अवसर पर आजमगढ़ जनपद के पत्रकार बंधु साथ-साथ जनपद के अन्य अधिकारी गणों एवं कर्मचारियों का सम्मान और स्वागत किया जाएगा हमारे युवा नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष लोजपा वह सांसद भारत सरकार भाई चिराग पासवान के नेतृत्व में देश के हर गरीब कमजोर वर्गों के साथ-साथ उन अधिकारी कर्मचारियों का भी सम्मान किया जाएगा जो अपने कर्तव्य और निष्ठा पर खरे उतरते हैं या उस पर निरंतर कार्य कर रहे हैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में कहीं भेदभाव नहीं है ना ही कहीं जात पात की बात है जिनका नाम ही चिराग हो वहां अंधेरा नहीं होता और ना ही कभी अंधेरा होगा। 
           इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी, सर्वश्री:- योगेश विश्वकर्मा- प्रदेश महासचिव, राजेश विश्वकर्मा ,राज"  राम अवध प्रजापति ,अधिवक्ता, मिंटू राजभर, राजाराम मौर्य, राम लगन विश्वकर्मा, आदि लोग साथ में रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या