महराजगंज पुलिस द्वारा 8 अदद जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ । पुलिस अधीक्षक जनपद प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी सगड़ी श्री सिद्धार्थ तोमर के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी के नेतृत्व में आज दिनांक 26.07.20 को उ0नि0 छुन्ना सिंह को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो शातिर किस्म का अपराधी है। अवैध कारतूस के साथ कुड़ही ढ़ाला के पास किसी घटना को कारित करने की फिराक में है । सूचना पर उ0नि0 छुन्ना सिंह मय पुलिस बल के कुडही ढ़ाला के पास पहुचकर एक अभियुक्त को 08 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ समय 6.50 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम आदित्य उर्फ दीपू पुत्र दुधनाथ यादव सा0 कुड़ही थाना महराजगंज आजमगढ़ बताया । अभियुक्त आदित्य एक शातिर किस्म का अपराधी है यह अपने साथियो के साथ मिलकर पूर्व में कई बार लूट की घटना(बैंक लूट) कर चुका है तथा कई बार यह जेल भी जा चुका है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-150/20 धारा 3/25/30 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
अभियुक्त आदित्य उर्फ दीपू पुत्र दुधनाथ यादव सा0 कुड़ही थाना महराजगंज आजमगढ़ के पास से बरामद 8 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि यह कारतूस मेरे पट्टीदारी के चाचा हरेन्द्र यादव पुत्र झिनकू ग्राम कुड़ही थाना महराजगंज आजमगढ़ के लाईसेन्सी बन्दूक का है । मेरे चाचा हरेन्द्र का लड़का लाइसेन्सी बन्दुक लिया था । हम दोनो एक साथ रहते थे कुछ दिन पहले हमारे पड़ोसी से विवाद हो गया था तभी से हम लोग कारतूस लेकर चल रहे हैं ।
Comments
Post a Comment