महराजगंज पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध शराब,85 लीटर डीजल व 30 लीटर पेट्रोल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

             

          आजमगढ । पुलिस अधीक्षक जनपद  प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी सगड़ी श्री सिद्धार्थ तोमर के कुशल निर्देशन में दिनांक 25.07.2020 को प्रभारी निरीक्षक थाना महराजगंज श्री नन्द कुमार तिवारी को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम आराजी आमानी में प्रेमफल यादव शराब बेच रहा है । इस सूचना पर मय पुलिस बल के ग्राम आराजी आमानी पहुचकर एक व्यक्ति को  सफेद प्लास्टिक की बोरी में 52 पाउच 8 PM अंग्रेजी शराब (प्रत्येक 180 ML) कुल 9 लीटर 360 ML के साथ समय 19:30 गिरफ्तार किया गया । उसके घर से एक प्लास्टिक के ड्रम में करीब 85 लीटर डीजल तथा एक गैलन में 30 लीटर पेट्रोल बरामद किया गया है ।पुछताछ में उसने अपना नाम प्रेमफल यादव पुत्र स्व0 सुरुज यादव निवासी ग्राम आराजी आमानी थाना महराजगंज जिला आजमगढ़ बताया । अभियुक्त उपरोक्त के  विरूद्ध अवैध शराब बेचने  के सम्बन्ध में कई मुकदमे पंजीकृत है । उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 149/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया है ।

            अभियुक्त से पुछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त सरकारी शराब के ठेकों से शराब खरीदकर अपने घर पर रखकर प्रति शराब की शीशी पर दो चार रुपये अधिक लेकर चोरी चुपके से बिक्री करता है और साथ ही साथ पेट्रोल तथा डीजल को भी पेट्रोल पम्प से लाकर इसकी फुटकर बिक्री प्रति लीटर दो चार रुपये अधिक लेकर करता है ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या