13 नये क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित, कोरोना पाजिटिव पाये जाने वालों की सख्या बढ़ी
कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये-जिलाधिकारी राजेश कुमार
आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 21 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम डेवड़ा दामोदरपुर तहसील सगड़ी, 2-राजस्व ग्राम चेवता तहसील सगड़ी, 3-वार्ड नं 2, राजेन्द्र नगर, नगर पंचायत बिलरियागंज, 4-राजस्व ग्राम रंजित पट्टी, तहसील निजामाबाद, 5-राजस्व ग्राम रंजित पट्टी, तहसील निजामाबाद, 6-राजस्व ग्राम अमौड़ा तहसील लालगंज, 7-राजस्व ग्राम रामपुर बढ़ौना तहसील लालगंज, 8-राजस्व ग्राम गुरेहथा तहसील मेंहनगर, 9-मुहल्ला नरौली, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 10-राजस्व ग्राम मुसेपुर तहसील सदर, 11-राजस्व ग्राम मुहम्मदपुर तहसील सदर, 12-राजस्व ग्राम कोलबाजबहादुर तहसील सदर, 13-राजस्व ग्राम लछिरामपुर तहसील सदर में व्यक्तियों के कोविङ-19 से संक्रमित होने की पुटि है।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बन्ध मे दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के 1-मजरा राय बस्ती, नागेन्द्र राय के घर से रामचन्दर राय के घर तक, राजस्व ग्राम डेवड़ा दामोदरपुर तहसील सगड़ी, 2-पश्चिम पट्टी ठकुरहन बस्ती, पश्चिम पोखरा से उपेन्द्र सिंह के घर के पीछे तक, राजस्व ग्राम चेवता तहसील सगड़ी, 3-बेचन के घर से राजबली के घर तक, वार्ड नं 2, राजेन्द्र नगर, नगर पंचायत बिलरियागंज, 4-मुहम्मदपुर चैक, पुनवासी के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम रंजित पट्टी, तहसील निजामाबाद, 5-आजमगढ़ जौनपुर मुख्य मार्ग से पूरब रामवृक्ष यादव के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम रंजित पट्टी, तहसील निजामाबाद, 6-राय बस्ती, राजस्व ग्राम अमौड़ा तहसील लालगंज, 7-आबादी खास मुस्लिम बस्ती, राजस्व ग्राम रामपुर बढ़ौना तहसील लालगंज, 8-मजरा पश्चिम हरिजन बस्ती, राजस्व ग्राम गुरेहथा तहसील मेंहनगर, 9-महेन्द्र राय के मकान के आस पास का क्षेत्र, निकट मिशन अस्पताल, मुहल्ला नरौली, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 10-प्रशान्त त्रिपाठी के घर के आस पास का क्षेत्र, राजकीय आश्रम पद्धति मार्ग, राजस्व ग्राम मुसेपुर तहसील सदर, 11-सतीश सिंह के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम मुहम्मदपुर तहसील सदर, 12-नरेन्द्र लाल श्रीवास्तव के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम कोलबाजबहादुर तहसील सदर, 13-विजय सिंह के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम लछिरामपुर तहसील सदर का सम्पूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन होगा।
आजमगढ़। इन क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। जिसमें कान्टैक्ट ट्रेसिंग, चिकित्साधिकारी द्वारा किये गये रिस्क निर्धारण के आधार पर व्यक्तियों को होम/इन्स्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया जाना। इस हेतु ऑकलन सम्बंधित व्यक्ति के लक्षण, कन्फम्र्ड केस व उनके सम्पर्क की स्थिति तथा यात्रा इतिहास के आधार पर किया जायेगा। SARI (sever Accute Respiratiory Infaction), ILI (Infuenja Like Illnes) या दूसरे लक्षणों (भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्दिष्ट) वाले केसों की जॉच विशेष रूप से गठित टीम द्वारा हाउस टू हाउस सर्विलांस, समस्त केसों का प्रोटोकाल के अनुसार नैदानिक प्रबंध (क्लिनिकल मैनेजमेंट), लोगों की काउन्सिलिंग व उन्हें इस सम्बंध में जागरूक करना एवं इस हेतु संचार प्रबंधन के प्रभावी उपाय करना, कन्टेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जायेगी तथा कड़े नियंत्रण लागू किये जायेंगे। इन क्षेत्रों (कन्टनमेंट जोन) के अन्दर एवं बाहर किसी भी व्यक्ति, वाहन इत्यादि को आवागमन की अनुमति नहीं होगी सिवाय ऐसी स्थिति के जो चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं की आपूर्ति से सम्बंधित हो। इस सम्बंध में भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
सभी निजी चिकित्सालयों में कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित किया
जाय-जिलाधिकारी राजेश कुमार
आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने निर्देशित किया है कि जनपद के समस्त निजी चिकित्सालयों में कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित किया जाय, जिसके सम्बंध में समय-समय पर समस्त निजी/राजकीय चिकित्सालयों को निर्देश निर्गत किये जा चुके हैं।
शासन के निर्देश के क्रम में सभी निजी चिकित्सालयों को कोरोना महामारी (कोविङ-19) से बचाव के दृष्टिगत जनपद के निजी चिकित्सालयों में हेल्प डेस्क पर पर्याप्त पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती करते हुए मेडिकल स्टाफ नामित किया जाय। निजी चिकित्सालय में आने वाले रोगियों का सम्पूर्ण विवरण दर्ज करने हेतु रजिस्टर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। सोशल डिस्टेसिंग के अनुसार मरीजो के बैठने की व्यवस्था की जाय। थर्मल स्कैनिंग हेतु इन्फारेड थर्मामीटर की व्यवस्था की जाय। आक्सीजन, सेचूरेशन नापने हेतु पल्स आक्सीमीटर की व्यवस्था की जाय। सेनिटाइजर की व्यवस्था की जाय, चिकित्सालय परिसर में इस आशय का साईनबोर्ड लगाया जाय, जिसमें स्पष्ट उल्लेख किया जाय कि हेल्प डेस्क में बुखार व फ्लू के रोगियों की जाँच की जाती है। उक्त के अतिरिक्त स्टीकर/बैनर चिकित्सालय परिसर में आमजन को जागरुक करने के लिए लगाया जाय। फ्लू कार्नर की व्यवस्था की जाय। चिकित्सालय परिसर को नियमित रुप से बार-बार हाइपोक्लोराइड सेल्यूशन के माध्यम से सेनिटाइज कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। चिकित्सालय में आने वाले गम्भीर रोगियों जिन्हें किडनी, लीवर, कैंसर, मधुमेह, हाइपर टेंशन व चेस्ट आदि की गम्भीर बीमारी है, की सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ द्वारा उपलब्ध करायी गयी गूगल शीट पर प्रतिदिन अंकित की जाय। चिकित्सालय में आने वाले SARI (sever Accute Respiratiory Infaction), ILI (Infuenja Like Illnes) या दूसरे लक्षणों (भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्दिष्ट) वाले केसों की जॉच के सम्बंध में दैनिक सूचना उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाय।
उन्होने कहा कि महामारी अधिनियम एवं डिजास्टर मैंनेजमेंट एक्ट में विहित प्राविधानों के अनुसार सभी निजी चिकित्सालयों में उक्त व्यस्थायें किया जाना आवश्यक है, जिन निजी चिकित्सालयों में उपरोक्त व्यवस्थायें जॉच के समय उपलब्ध नहीं पायी जायेगी तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी/उपजिलामजिस्ट्रेट व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि अधिकारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्राधिकार के निजी चिकित्सालयों की नियमित रुप से संयुक्त जाँच करेगें और जाँच में यदि यह पाया जाता है कि निजी चिकित्सालयों द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शासन द्वारा दिये गये उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन नही किया जा रहा है तथा लापरवाही की जा रही है तो संबंधित चिकित्सालय के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाय और जिसके तहत चिकित्सालय को सीज भी किया जा सकता है। कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
कैफी आजमी और शबाना के रिश्तों पर बनी फिल्म मी-रक्सम ने मचाई धूम
आजमगढ़। प्रख्यात शायर कैफी आजमी और शबाना के रिश्तों पर बनी फिल्म मी-रक्सम शुक्रवार शाम रिलीज हो गयी । फिल्म को 190 देशों के लोगों ने देखा और फिल्म के अदाकारी की सराहना की है। फिल्म रिलीज होने की सारी प्रक्रिया को मुंबई में कैफी आजमी कंप्यूटर सेंटर में प्रदर्शित कर की गई। इस दौरान पूरा आजमी परिवार जुटा रहा। फिल्म की मुख्य अदाकारा मेजवा गांव की 16 वर्षीय अदिति ने भी फिल्म को कंप्यूटर सेंटर में देखा। शबाना आजमी ने फिल्म की कामयाबी पर पूरी यूनिट को बधाई दी है।
फिल्म की शूटिंग कैफी आजमी के पैतृक गांव मेजवां में जनवरी 2019 में हुई थी। इसमें शबाना आजमी के किरदार को मेजवां गांव की बेटी अदिति शर्मा ने बखूबी निभाया है। फिल्म के रिलीज होने पर मेजवां और उसके आस-पास गांवों में खुशी का माहौल है। शबाना आजमी के भाई बाबा आजमी के निर्देशन में बनी फिल्म की अधिकतर शूटिंग मेजवां गांव में हुई है।
मुहूर्त तत्कालीन जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी और उनकी पत्नी अर्चना ने फतेह मंजिल में स्व. कैफी आजमी के शताब्दी जयंती समारोह में किया था। मी-रक्सम के मुख्य किरदार गाजीपुर निवासी दानिश हुसैन और बेटी के रोल में 16 वर्षीया अदिति शर्मा हैं। पिता और पुत्री की यह कहानी काफी रोमांचक है।
तमाम तरह के सामाजिक बंधनों के बावजूद बेटी समाज को नई दिशा दिखाने का काम करना चाहती है। अभिनेत्री शबाना आजमी ने बताया कि फिल्म रिलीज कर दी गई है। अदिति शर्मा गोपाल की पुत्री हैं जो कैफी आजमी के आवास की देखरेख करते हैं।
पिता की भूमिका दानिश हुसैन ने निभाई है। इन्होंने फिल्म बाजार, धोबी घर, दिवाली लाइफ आदि फिल्मों में काम किया है। मां के किरदार में बेगम फारुख जाफर हैं। उन्होंने उमराव जान, स्वदेश आदि फिल्मों में काम किया। नसीरुद्दीन शाह ने इसमें बेहतरीन भूमिका निभाई है।
Comments
Post a Comment