रामजानकी मन्दिर से लूटी गयी प्राचीन मूर्तियां बरामद

बहुचर्चित मुबारकपुर रामजानकी मन्दिर से लूटी गयी प्राचीन मूर्तियों के लूट प्रकरण का वांछित अभियुक्त अवैध तमंचा व एक  जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार

        आजमगढ़। दिनाक 24/25 मई 2020 की रात को अज्ञात लुटेरो द्वारा रामजानकी मन्दिर के पुजारी को बन्धक बनाकर हाथ पैर बांधकर सनसनी खेज तरीके से मन्दिर में रखी प्राचीन बेश कीमती मूर्तियो को असलहे की नोक पर लूट लिया था जिसमें मुकदमा वादी तथा मुबारकपुर स्थित रामजानकी मन्दिर के पुजारी श्री जयंत तिवारी पुत्र स्व0 शारदा तिवारी ग्राम मिठ्ठापुर थाना जीयनपुर जनपद- आजमगढ़ द्वारा थाना मुबारकपुर पर मु.अ.स. 94/020 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कराया गया था गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 392 भादवि के स्थान पर धारा 392,411,34,120बी,भादवि में तरमीम कर विवेचनात्मक कार्यवाही किया गया । मुबारकपुर पुलिस द्वारा चुनौती के रुप में स्वीकार करते हुये सही एवं सफल अनावरण करते हुये घटना कारित करने वाले तथा घटना में शामिल 06 अभियुक्तों को पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका है । अभियोग उपरोक्त का वाछित अभियुक्त विपिन मौर्या आज दिनाक 23.8.020 को गिरफ्तार हुआ है । 
        पुलिस अधीक्षक आजमगढ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा जघन्य अपराधों के अनावरण हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में दिनांक 23.08.2020 को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर मय हमराही टीम के उ.नि. कमल नयन दूबे , उ.नि. अश्वनी कुमार मिश्र द्वारा मु0अ0सं0 94/20 धारा392,411,34,120 बी,34 भादवि व मु.अ.स. 144/020 धारा 307 भादवि के वांछित अभियुक्त विपिन मौर्या पुत्र श्यामनरायण मौर्या निवासी बनकट थाना तहबरपुर थाना आजमगढ को समय करीब 7.05 ए.एम. बजे बम्हौर बाइपास से गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर तलाशी से अभियुक्त के पास से एक अदद तमन्चा व जिन्दा कारतूस 303 बोर बरामद किया गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-167/20 धारा 3,25 A एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।

पुलिस मुठभेड़ में थाना दीदारगंज का टाप टेन का अभियुक्त एक अदद तमन्चा व एक अदद खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार 

    आजमगढ़।  धर्मेन्द्र राजभर पुत्र महाजन राजभर सा0 कालेपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ थाना स्थानीय का टाप टेन अपराधी है । जो लूट,चोरी,धोखाधडी,हत्या का प्रयास,अवैध शस्त्र रखने जैसे अपराधो का आदतन अपराधी है । जिसके विरूद्ध  विभिन्न वर्षो में जनपद जौनपुर व जनपद आजमगढ के विभिन्न थानो पर कई मुकदमें पंजीकृत है ।
      वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित/ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के निर्देशन आज दिनांक 23.08.2020 को थानाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह व उ0नि0 जावेद अख्तर मय हमराह द्वारा हत्या,लूट,डकैती,जिला बदर,वाछिंत ,वारण्टी अभियुक्तो के घर दविश देकर बैरकडीह बैरियर से आगे पहुचे कि तभी हुब्बीगंज की तरफ से एक मोटर साइकल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये जो पुलिस की गाङी में लगी नीली बत्ती देखकर संदिग्ध अवस्था में वक्ची नेवादा रोड पर मुडे तभी मोटर साइकिल लडखडाई और पीछे बैठा व्यक्ति मो0सा0 से कुदकर उतर कर हम पुलिस वालो पर लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से अपने तमंचा से फायर कर दिया तथा खेत की तरफ भागने लगा हम पुलिस वाले हिकमत अमली व सिखलाये गये तरीको का प्रयोग कर दौङाकर घेरकर आवश्यक बल प्रय़ोग करके अभियुक्त उपरोक्त को समय करीब 05.00 बजे गिरफ्तार किया गया  तथा दूसरा व्यक्ति अन्धेरा का फायदा उठाकर मो0सा0 से भाग गया । पकङे गये व्यक्ति की मौके पर तलाशी में एक अदद तमंचा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । पकङे गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम धर्मेन्द्र राजभर पुत्र महाजन राजभर निवासी ग्राम कालेपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ बताया तथा फरार अभियुक्त का नाम श्याम बचन उर्फ अन्तु पुत्र स्व0 रामश्री निवासी ग्राम अराराथाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ बताया । गिरफ्तार अपराधी थाना स्थानीय का टाप 10 अपराधियों है जिसके विरूद्ध लूट,चोरी,धोखाधड़ी,हत्या का प्रयास,शस्त्र अधिनियम,गैगेस्टर एक्ट के तहत दर्जन भर मुकदमें पंजीकृत है । गिरफ्तारी एव बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- मु0अ0स0 135/20 धारा  307 भादवि व मु0अ0स0 136/20 धारा  3/25 आयुध  अधिनियम  पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।


थाना कप्तानगंज का टाप-10 अपराधी एक अदद अवैध तमन्चा व 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार

         आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद आजगमढ श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी बूढनपुर जनपद आजमगढ श्री शीतला प्रसाद पाण्डेय के निर्देशन में आज दिनांक 23.08.2020 को प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 बांक बहादुर सिंह मय हमराहीयान द्वारा चेकिंग के दौरान थाना कप्तानगंज के टापटेन अपराधी अंगद निषाद पुत्र स्व0 राजमनी निषाद ग्राम कस्बा कप्तानगंज थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ को कोईनहा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । मौके पर तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त थाना स्थानीय का टाप-10 अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद के कई थानो पर लूट,हत्या का प्रयास,शस्त्र अधिनियम के तहत कई मुकदमें पंजीकृत है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर  थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 131/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।


पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन अवैध शराब कारोबारी की गयी गिरफ्तारी 

        आजमगढ़। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी महोदय श्री वृज भूषण, द्वारा दिनांक 15.08.2020 से चलाये जा रहे महाअभियान के दृष्टिगत अवैध शराब निष्कर्षण,परिवहन एव बिक्री पर रोक लगाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ श्री सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अभियान को सफल बनाने हेतु दिनांक 22.08.2020 को जनपद के  विभिन्न थानो द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत की गयी कार्यवाही 
थाना कप्तानगंज   20 लीटर अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार थाना प्रभारी कप्तानगंज उ0नि0 सरोज कुमार मिश्रा मय हमराह द्वारा गोपालगंज नहर पुलिया से धर्मदेव पुत्र विपत ग्राम भेदवरा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ 20 लीटर अवैध शराब विक्री करते हुए पकड़ा गया । जिसके सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 130/20 धारा 60 अबकारी अधि0 पंजीकृत कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है ।
थाना मेहनाजपुर  31 शीशी अवैध देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार उ0नि0 अतीक अहमद थाना मेहनाजपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की बिक्री हेतु जा रहे अभियुक्त लालचन्द्र राजभर पुत्र फौजदार राजभर ग्राम जमुखा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ को 16 शीशी अवैध देशी शराब के साथ सिहुका अबीरपुर गेट से समय 14.10 बजे गिरफ्तार किया गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.73/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है ।
         इसी प्रकार उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार सिंह थाना मेहनाजपुर मय हमराह द्वारा मुखविर की सूचना पर भैरो पुत्र स्व.फूलचन्द्र ग्राम कूबा खास थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ को 15 शीशी अवैध देशी शराब के साथ तियरा मोड़ से समय 18.10 बजे  गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.74/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है ।


थाना-फूलपुर   का 1 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 

        आजमगढ़।  दिनांक- 23.08.2020 को प्र0नि0 शेर सिह तोमर मय हमराहियान द्वारा थाना स्थानीय के  मु0अ0स0 06/2020 धारा 419/420/467/468/471/255/259/272/273 भादवि 60/63/72 आबकारी अधि0 व 51/63 कापी राईट एक्ट  थाना फूलपुर आजमगढ में वांछित अभियुक्त नानकचन्द पुत्र सायमन निवासी सैदपुर थाना फूलपुर आजमगढ़  को उसके  घर से गिरफ्तारी का कारण बताते हुये समय करीब 06.05 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तारी की सूचना वांछित अभियुक्त उपरोक्त  की  पत्नी सर्मिला को मौके पर ही दिया गया 




Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या