तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर उत्कृष्ट रिस्पांस टाइप बनाए रखने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित
चार पहिया वाहन(PRV1023) थाना जहानागंज हेoका0 मधुसूदन पाण्डेय , हे0का0 रघुनाथ राम, का0 मोहम्मद ताबीश , का0 मनोज गौड़, HG चालक अरुण कुमार शुक्ला , HG चालक विप्रेन्द्र तिवारी दो पहिया वाहन(PRV3855) थाना सिधारी, हे0का0 प्रेम शंकर चौहान, का0 विंध्यवासिनी सिंह, का0 रमाकांत यादवHG रामचंद्र यादव, HG रामजीत यादव, HG अशोक कुमार
454 लीटर व 219 शीशी अवैध देशी शराब , 40 लीटर रेक्टी फाइड स्प्रीट, 1 अदद अवैध तमंचा , 2 अदद जिन्दा कारतूस व 1 स्कार्पियों वाहन के साथ 34 अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी महोदय श्री वृज भूषण, द्वारा दिनांक 15.08.2020 से चलाये जा रहे महाअभियान के दृष्टिगत अवैध शराब निष्कर्षण,परिवहन एव बिक्री पर रोक लगाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ श्री सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अभियान को सफल बनाने हेतु समस्थ थाना प्रभारियो को निर्देशन के क्रम में दिनांक 21.08.2020 को जनपद के विभिन्न थानो द्वारा जिसमें थाना जहानागंज द्वारा 200 लीटर अपमिश्रीत शराब व शराब बनाने का सामान जिसमे यूरिया 10 किग्रा,नौशादर 05 किग्रा0,फिटकिरी 05 किग्रा0, एक अदद स्कार्पियो तथा 01 अदद तमंचा,02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ दो अभियुक्त ,थाना रानी की सराय से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त,थाना रौनापार से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त, थाना जीयनपुर से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्त , थाना बिलरियागंज से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त,थाना फूलपुर से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त,थाना कन्धरापुर से 09 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त , थाना दीदारगंज से 85 शीशी अवैध देशी शराब के साथ दो अभियुक्त,थाना तहबरपुर से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त,थाना महराजगंज से 20 लीटर अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त, थाना सरायमीर से 82 शीशी अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त ,थाना देवगांव से 5 लीटर 32 शीशी अवैध देशी शराब के साथ दो अभियुक्त,थाना बरदह से 32 शीशी अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त ,थाना अहरौला से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त,थाना मुबारकपुर से 10 ल लीटर अवैध कच्ची शराब,20 लीटर अवैध अपमिश्रीत शराब ,40 लीटर रेक्टीफाईड स्प्रीट के साथ कुल 04 अभियुक्त ,थाना सिधारी से 20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त ,थाना कोतवाली से 20 लीटर व 20 शीशी अवैध कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्त तथा थाना निजामाबाद से 30 लीटर अवैध देशी शराब के साथ तीन अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया । कुल 494 लीटर व 219 शीशी अवैध कच्ची शराब के साथ 34 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है
थाना रौनापार द्वारा छेड़खानी का अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। पीडिता द्वारा थाने पर उपस्थित होकर अभि0 राहुल राय उर्फ आवेश राय पुत्र डब्लू राय उर्फ सर्वेश राय सा0 जोकहरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा माह नवम्बर से पिछा करना व गन्दी गन्दी बाते करना तथा मारूती गाडी से हाथ निकालकर पकडने की कोशिश करना व जान माल की धमकी देने के सम्बन्ध मे लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0 162/2020 धारा 354ग/506 भादवि मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कड़े निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांकः 22.08.2020 को प्रातः काल से ही अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), क्षेत्राधिकारी सगड़ी व थाना प्रभारी रौनापार के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र रौनापार में उ0नि0 द्वारा मय फोर्स त्रुटि रहित चेकिंग की जा रही थी। दौरान चेकिंग जरिये मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 162/2020 धारा 354ग/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ में वांछित अभियुक्त अभियुक्त राहुल राय उर्फ आवेश राय पुत्र डब्लू राय उर्फ सर्वेश राय उम्र करीब 23 वर्ष सा0 जोकहरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को जोकहरा गेट के पास समय लगभग 11.30 बजे दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है।

आजमगढ़। दिनाकं 03.07.20 को रानी की सराय थाना क्षेत्र के वादी द्वारा थाने पर तहरीर दी कि दिनांक 26.06.20 को रात्रि में अभियुक्त अमित पुत्र जितेन्द्र यादव ग्राम खैरा थाना रानी की सराय आजमगढ़ व उसके कुछ दोस्त व रिश्तेदार अज्ञात के द्वारा मेरी पुत्री को शादी का झांसा देकर बहला- फुसलाकर भगा ले गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 79/20 धारा 363/366 भादवि बनाम अमित यादव पुत्र जितेन्द्र यादव सा0 खैरा थाना रानी की सराय आजमगढ पंजीकृत किया गया था पीड़िता की बरामदगी के पश्चात मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे 376 भादविव ¾ पास्को एक्ट की वृद्धि की गयी। जिसकी विवेचना उ0नि0 सुल्तानसिंह के द्वारा सम्पादित की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित अपराध के रोकथाम के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय रामायण सिंह के नेतृत्व मे उ0नि0 सुल्तान सिंह मय हमराही फोर्स के साथ कस्बा रानी की सराय मे अपराध एवं अपराधियों के बारे में बातचीत हो रही थी कि मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि ग्राम सरायताजुद्दीन से लड़की भगाकर ले जाने वाला अभियुक्त अमित पुत्र जितेन्द्र यादव ग्राम खैरा थाना रानी की सराय आजमगढ़ चेकपोस्ट पर खड़ा है कही भागने की फिराक में किसी वाहन का इन्तजार कर रहा है इस सुचना पर विश्वास करके त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल मौके पर पहुँच कर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अमित पुत्र जितेन्द्र यादव ग्राम खैरा थाना रानी की सराय आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है।




Comments
Post a Comment