जलजमाव वाले क्षेत्रों में प्रत्येक तीसरे दिन एंटी लार्वा दवा का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए-जिलाधिकारी राजेश कुमार
आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने मुबारकपुर क्षेत्र में फैले डायरिया एवं अन्य बीमारियों से जनता के बचाव के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ की गई।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि जलजमाव वाले क्षेत्रों में प्रत्येक तीसरे दिन एंटी लार्वा दवा का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जमा हुए पानी के स्थान पर जला हुआ डीजल डालें, ताकि डेंगू, मलेरिया एवं अन्य रोगों के मच्छर एवं कीटाणु विकसित ना होने पाए।जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर डायरिया के केस आए हैं, वहां पर प्रत्येक दिन फागिंग एवं मेलाथियान पाउडर का छिड़काव सुनिश्चित करें ।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर डेंगू एवं मलेरिया बीमारी नहीं फैलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी/कर्मचारी लापरवाही दिखाएगा, उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों को छोड़कर कोई भी अवकाश पर नहीं जाएगा ।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुबारकपुर क्षेत्र के आसपास इस्लामपुर, चकसेट्टी आदि गांव में भी सफाई, फागिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव, मेलाथियान पाउडर एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मुबारकपुर क्षेत्र के सभी हैंडपंप, समरसेबल तथा निजी घरों में लगे हैंडपंप एवं समरसिबल के पानी की अधिक से अधिक सैंपलिंग करें । उन्होंने कहा कि सप्लाई किए जाने वाली पानी का भी सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा जाए ।उन्होंने कहा कि सभी पानी की टंकियों की सफाई कराई जाए तथा सप्लाई के पानी में क्लोरीन की मात्रा बढ़ा दी जाए ।उन्होंने कहा कि आम जनमानस को उबला हुआ पानी पीने के लिए जागरूक करें तथा क्षेत्र में लगातार अनाउंस भी कराते रहें ।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि चिन्हित स्थानों पर पीने योग्य वाटर टैंक की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि सीएचसी/पीएचसी पर दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए एवं क्षेत्र में एंबुलेंस की संख्या में बढ़ोतरी कर दें ।
उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में पर्याप्त दवा एवं बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करें ।उन्होंने कहा कि सभी एमओआईसी को निर्देशित करें कि प्रत्येक दिन शाम को आवश्यक दवाओं का डिमांड भेजें । उन्होंने कहा कि बागेश्वर, कोलघाट, मड़या, ठंडी सड़क, भवरनाथ तथा अन्य सभी क्षेत्रों में जहां जलजमाव की स्थिति है, वहां के सभी घरों में क्लोरीन की टैबलेट बांटना सुनिश्चित करें ।जिलाधिकारी ने पुलिस के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार पुलिस की पेट्रोलिंग होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत करने पर तत्काल रिस्पांस करें ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी, एसडीएम सदर बागीश कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इंद्रनारायण तिवारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मुबारकपुर तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment