आजमगढ़ में स्पीड पोस्ट के जरिए आये पार्सल में 370 खाली कारतूस


            आजमगढ़। जिले में डाक के जरिए स्पीड पोस्ट से खाली कारतूस भेजे जाने का मामला सामने आया है। खाली कारतूस का जखीरा बरामद होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने खाली कारतूस अपने कब्जे में लेने के साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है पुलिस व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। 
       बताते चले कि आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के दरौरा गांव में एक स्पीड पोस्ट आया था। स्पीड पोस्ट के जरिए गांव के ही एक व्यक्ति के नाम आए पार्सल को लेकर डाकिए को संदेह हुआ। डाकिए ने इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस को बुलाकर उसकी मौजूदगी में डाक खोला गया। पार्सल में जो था उसे देखकर सभी सन्न रह गए।
        स्पीड पोस्ट के जरिए आये उस पार्सल में 370 खाली कारतूस थे। ये जानकारी पुलिस महकमे के आला अधिकारियों को भी दी गई. सूचना पाकर आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। दरौरा गांव के एक व्यक्ति के नाम से ये पार्सल छत्तीसगढ़ से आया था. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है कंधरापुर थाने के थानाध्यक्ष निषांत जमा खान ने इस सम्बन्ध में पत्रकारों को बताया कि एक स्पीडपोस्ट के द्वारा छत्तीसगढ़ से एक पार्सल आया जिसमें 370 खाली कारतूस पाये गये हैं।  मामले की छानबीन की जा रही है। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या