मुबारकपुर पुलिस द्वारा गोवंश वध की तैयारी कर रहे दो गिरफ्तार


        आजमगढ़। मुबारकपुर थानांतर्गत कस्बा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रत्नेश कुमार दुबे को सूचना मिली कि पूरादुल्हन मोहल्ले के कुरैशी बस्ती में एक व्यक्ति के घर में गोवंश के वध की तैयारी चल रही है। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने दोपहर करीब 12 बजे बताए गए घर की घेरेबंदी कर ली। पुलिस जब मकान में घुसी तो घर के आंगन में गोवंश के चारों पैर क्रूरतापूर्वक रस्सी से बांधकर उसके वध की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने मौके पर वध में प्रयुक्त औजार लेकर खड़े युवक और उसके सहयोग में मौजूद महिला को अपनी गिरफ्त में ले लिया। जिंदा बचाए गए गोवंश व वध में प्रयुक्त होने वाले औजार को कब्जे में लिया गया। इस मामले में गिरफ्तार किए गए सलीम पुत्र शकील एवं फरजाना पत्नी हुसैन अहमद कुरैशी स्थानीय निवासी बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता एवं गोवध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या