चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार
आजमगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे जनपद मे चोरों, वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान व अवैध शराब माफियो की गिरफ्तारी व सघन चैकिंग/वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देश पर उ0नि0 जितेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह के रात्रि गश्त डियुटी संदिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित अभियुक्त में थाने से रवाना होकर नरौली तिराहा पर चेकिंग की जा रही थी तो जरिये मुखबीर सुचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर दो ब्यक्ति रेलवे स्टेशन आजमगढ की तरफ से आ रहे है वह मोटरसाइकिल चोरी की है । मुखबीर खास की सुचना पर अभियुक्तगण 1. मृत्युन्जय शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला उम्र 28 वर्ष निवासी उमरी थाना गौराबादशाहपुर जिला जौनपुर व 2. जयतुन्जय शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला उम्र 26 वर्ष निवासी उमरी थाना गौराबादशाहपुर जिला जौनपुर को समय 22.05 बजे गिरफ्तार किय गया जिनके कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल जिसकी नम्बर प्लेट पर UP54C0485 चेसिस नं0 MBLJA05EKC9K23830 इंजन नं0 JA05ECC 9K23301 बरामद हुआ ।
Comments
Post a Comment