जन सामान्य को लाकडाउन बनाये रखने के लिये प्रोत्साहित करें-डीआईजी
आजमगढ़। डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना कोतवाली के शारदा चैराहा के आस-पास व रानी की सराय क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सलारपुर मुसहर बस्ती के 50 से अधिक गरीब परिवारों, मजलूमों, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले, रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मजदूरों, भिक्षावृत्ति एवं दिव्यांगो को कतारबद्ध रुप से बैठाकर
सोशल डिस्टेन्सिंग (01 मीटर दूरी) बनाये रखते हुए परिक्षेत्रीय कार्यालय पर तैयार कराये गये खाद्य सामग्री 20 कि0ग्रा0 का पैकेट वितरित किया गया। खाद्य सामाग्री वितरण करने के पश्चात डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र द्वारा लोगो से अपील की गयी कि लाकडाऊन के दौरान बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलने, सामाजिक मेल-जोल(ैवबपंस हंजीमतपदह) से बचने, सजग रहने, हाथ साफ दिखने पर भी बार-बार साबुन से धुलते रहने की अपील की गयी और यह भी बताया गया कि सजगता ही एकमात्र उपाय है।
उक्त के पश्चात डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा थाना कोतवाली व सिधारी में चैराहों पर ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को उत्साहित करते हुए उनसे कहा गया कि चेंकिग के दौरान लोगो से शालीनता पूर्वक व्यवहार करते हुए उनसे सोशल डिस्टेन्सिंग (कम से कम 01 मीटर) बनाये रखने तथा मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया। चेकिंग के दौरान किसी व्यक्ति से किसी प्रकार की अभद्रता न की जाये। डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की गयी कि वह लाकडाउन का अनुपालन करके एक आदर्श स्थापित करें एवं जन सामान्य को लाकडाउन बनाये रखने के लिये प्रोत्साहित करें।
Comments
Post a Comment