स्वंय को ज्ञान की धारा से जोडें-जिलाधिकारी

       
 आजमगढ़ । विचारक, महान लेखक, रचनाकर्मी राहुल सांकृत्यायन जी के जन्मदिवस पर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा शत-शत नमन किया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट के निकट एवम् चक्रपानपुर स्थित राहुल सांकृत्यायन जी की मूर्ति पर जनपद वासियांे के तरफ से माल्यापर्ण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियांे से अपील किया है कि राहुल सांकृत्यायन जी के रचनाओं का अध्ययन करे व स्वंय को ज्ञान की धारा से जोड़े। 
          इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा राहुल सांकृत्यायन के पैतृक निवास कनैला में स्थित पुस्तकालय का अवलोकन किया गया है एवं आमजन से बातचीत की। 

Comments

Popular posts from this blog

लड़की का अश्लील वीडियो बनाने व छेड़खानी करने वाले 3 अभियुक्तगण गिरफ्तार

मेंहनगर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या