मजदूर, गरीब, किसान, भुगतान घर बैठे प्राप्त करें-योगेन्द्र मौर्य
आजमगढ़ । प्रवर अधीक्षक डाकघर आजमगढ़ योगेन्द्र मौर्य ने बताया कि डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से शहर एवं गांव में जनता को उनके खाते में स्थित धनराशि को आवश्यकतानुसार भुगतान कर रहा है। उन्होंने कहा कि डाक विभाग द्वारा संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में यदि किसी ग्राहक का खाता है तो आधार नंबर का इस्तेमाल कर देश के किसी भी जगह किसी भी बैंक में स्थित खाते की धनराशि का भुगतान घर बैठे उस क्षेत्र के डाकघर के माध्यम से भुगतान प्राप्त कर किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग गांव में स्थित शाखा डाकघर से भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों से अनुरोध है कि वे कोरोना से संबंधित दिशा निर्देश के अनुसार मास्क पहन कर शाखा पोस्ट मास्टर/पोस्टमैन से संपर्क कर भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट के माध्यम से वर्तमान समय में सरकार द्वारा मजदूरों, गरीबों व किसानों को दी जा रही आर्थिक सहयोग राशि का भुगतान भी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट का टोल फ्री न0 155299 पर जानकारी लिया जा सकता है। प्रवर अधीक्षक डाकघर योगेंद्र मौर्य ने लालगंज ,मेंहनगर, फूलपुर तथा समस्त उप डाकघरों को निर्देशित किया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करते हुए ग्राहकों को भुगतान कराने का पूरा सहयोग करें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
Comments
Post a Comment