खाता खुलवाकर 1000 रूपये की धनराशि भी भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

आजमगढ़ । के दृष्टिगत लाॅकडाउन की दौरान आमजन, अन्त्योदय कार्ड धारक, पात्र गृहस्थी कार्ड धारक व दिहाड़ी मजदूर को कोई समस्या न हो इसके लिए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लाक के 5 ग्राम में सबसे गरीब व्यक्ति, अनुसूचितजाति, मुसहर, बसफोर, राजभर आदि जिन व्यक्तियों को पास 1 एकड़ से कम भूमि है उन व्यक्तियों का चिन्हाकन लेखपाल व सचिव के माध्यम से कराते हुए सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । 
जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों/खण्ड विकास अधिकारियों को बताया कि अन्त्योदय कार्डधारक को 35 कि०ग्राम निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त होगा। पात्र गृहस्थी कार्ड धारक जो कियाशील जॉब कार्ड धारक है (विगत तीन वर्षों में कार्य किया हो) एवं श्रम विभाग में पंजीकत श्रमिक हो, उक्त दोनों श्रेणी के पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को प्रति यूनिट 5 कि०ग्रा0 निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त होगा। जो उपरोक्त दोनों श्रेणी से पात्र गृहस्थी काडधारक से आच्छादित नहीं है परन्तु पेंशन लाभार्थी है। उन्हें पूर्व की भांति अनुमन्य कम दर पर ( गेहूँ 2/- व चावल 3/- रु0 प्रति कि0ग्रा0) प्राप्त होगा। जो उपरोक्त तीनों श्रेणी से आच्छादित नहीं है, परन्तु दिहाड़ी मजदूर है, खाता धारक है उनके खाते में रू0-1000/- की धनराशि प्राप्त होगी। जिनके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड ,खाता संख्या नहीं है तथा जनपद के निवासी है, तो उनका सम्बन्धित तहसील में स्थिति यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के तहसील बैंक शाखा में आधार कार्ड बनवाकर, खाता खुलवाया जाय तथा आधार कार्ड बनने एवं खाता खुल जाने के बाद मनरेगा अथवा श्रम विभाग में  पंजीकृत कराकर अर्हता सुनिश्चित कराया जाय तथा उनके खाते में 1000/-रु0 की धनराशि भी भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। जो जनपद से बाहर के निवासी है । यदि उनके पास आधार कार्ड है तो उनका सक्षम अधिकारी से सत्यापन कराकर उनका खाता खुलवाकर 1000.00 रु0 की भरण-पोषण हेतु धनराशि उनके खाते में उपलब्ध करायें तथा यदि आधार कार्ड नहीं है तो उन्हें 15-15 दिन के लिए निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाय । उपरोक्त में से दिहाड़ी मजदूरों किसी के पास यदि आधार कार्ड ,राशन कार्ड, खाता नम्बर नहीं है तो उन्हें उपरोक्त जब तक खाता खुलकर उनके खाते में 1000/-रु0 की धनराशि नहीं मिलती है और राशन कार्ड बनकर राशन प्राप्त नहीं हो जाता है, तब तक ऐसे दिहाड़ी मजदूरों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करंे। उज्ज्वला लाभार्थी के खाते में माह के प्रथम सप्ताह में धनराशि प्राप्त होगी तथा लाभार्थी उक्त खाते से धनराशि आहरित कर, गैंस प्राप्त करेंगा यदि कोई लाभार्थी उक्त खाते से धनराशि आहरित कर, गैस प्राप्त नहीं करता है तो उसके खाते में दूसरे माह से धनराशि प्राप्त नहीं होगी । जितने भी कार्ड धारक है , सभी प्रकार के कार्ड धारकों को 5 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट के हिसाब से 15 अप्रैल 2020 से निःशुल्क चावल प्राप्त होगा ।
जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामवार माइक्रो डिजास्टर प्लान बनाकर उपलब्ध कराये। ग्रामों की मैपिंग कराये। ब्लाॅकवार लेखपाल एवं सचिव की बैठक करे।जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों/खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा के कार्यो में कोई कोताही न बरते, लाॅकडाउन को गम्भीरता से ले।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, सम्बन्धित एसडीएम व खण्ड विकास अधिकारी, डीएसओ देवमणि मिश्रा, जिला यूवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या