ज्ञापन देकर उचित दर विक्रेताओं ने प्रशासन को गिनाई समस्याएं
ज्ञापन में उन्होंनें यह भी कहा कि महामारी के डर से हम दुकानदार भयभीत हैं तथा अपनी सुरक्षा को देखते हुये जिला प्रशासन से विगत 10 मई को ज्ञापन सौंपकर मांग किया गया था। पर अभी तक प्रशासन द्वारा कोई आश्वासन या सुविधा मुहैया नहीं कराई गयी। मजबूर हम दुकानदार अपनी ई-पास मशीन तहसील निजामााबाद, व जिला मुख्यालय पर जमा करने निर्णय लिए हैं। उचित दर विक्रेताओं ने कहा कि वह प्रशासन के मंशा के अनुरूप मशीन चलाने को तैयार है किन्तु सर्वर व मशीन की समस्या तथा सुरक्षा की व्यवस्था की जाय हमको बार-बार अंगूठा लगवाने में सोशल डिस्टेंसिंग की मर्यादा को भंग करना पड़ता है जिसके चलते हम उचित दर विक्रेतागण अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
अपने ज्ञापन में उचित दर विक्रेताओं ने कहा है कि हमारा अन्त्योदय व मनरेगा श्रमिक का दो माह का पैसा अभी तक शासन द्वारा नहीं मिला है जिससे हम दुकानदार आर्थिक तंगी झेल रहे हैं, जबकि जून के खाद्यान्न का पैसा जमा करने का भी आदेश आ गया है। ऐसी स्थिति में उचित दर विक्रेतागण आर्थिक तंगी के चलते पैसा जमा करने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं।
Comments
Post a Comment