ज्ञापन देकर उचित दर विक्रेताओं ने प्रशासन को गिनाई समस्याएं



       आजमगढ़। पल्हनी, सठियाॅव, जहानागंज, रानी की सराय नगर पालिका, आजमगढ़ मुबारकपुर व मिर्जापुर, तहबरपुर, मुहम्मदपुर के उचित दर विक्रेताओं ने उपजिलाधिकारी निजामाबाद को एक ज्ञापन देकर कहा है कि हम लोग कोविड 19 महामारी के दौर में शासन व प्रशासन की मंशा के अनुरूप  कार्य कर रहे हैं परन्तु प्रशासन इस महामारी में हम उचित दर विक्रेतागण की समस्या पर जरा सा भी ध्यान नहीं दे रहा है। उचित दर विक्रेताओं ने बताया कि हम लोगों को जो ई-पास मशीन मिली है उसमें में 40 प्रतिशत मशीनों की बैटरी खराब है, चार्जर नहीं है, लाईट खराब होने पर मशीन बिल्कुल डिब्बा बन जाती है, सर्वर लगतार गायब रहता है। सभी दुकानदार कार्ड धारकों द्वारा गाली सुन रहे हैं जिसके चलते मारपीट हो जा रही है। 
       ज्ञापन में उन्होंनें यह भी कहा कि महामारी के डर से हम दुकानदार भयभीत हैं तथा अपनी सुरक्षा को देखते हुये जिला प्रशासन से विगत 10 मई को ज्ञापन सौंपकर मांग किया गया था। पर अभी तक प्रशासन द्वारा कोई आश्वासन या सुविधा मुहैया नहीं कराई गयी। मजबूर हम दुकानदार अपनी ई-पास मशीन तहसील निजामााबाद, व जिला मुख्यालय पर जमा करने निर्णय लिए हैं। उचित दर विक्रेताओं ने कहा कि वह प्रशासन के मंशा के अनुरूप मशीन चलाने को तैयार है किन्तु सर्वर व मशीन की समस्या तथा सुरक्षा की व्यवस्था की जाय हमको बार-बार अंगूठा लगवाने में सोशल डिस्टेंसिंग की मर्यादा को भंग करना पड़ता है जिसके चलते हम उचित दर विक्रेतागण अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। 
अपने ज्ञापन में उचित दर विक्रेताओं ने कहा है कि हमारा अन्त्योदय व मनरेगा श्रमिक का दो माह का पैसा अभी तक शासन द्वारा नहीं मिला है जिससे हम दुकानदार आर्थिक तंगी झेल रहे हैं, जबकि जून के खाद्यान्न का पैसा जमा करने का भी आदेश आ गया है। ऐसी स्थिति में उचित दर विक्रेतागण आर्थिक तंगी के चलते पैसा जमा करने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या