मण्डलायुक्त की देख -रेख में ग्रामों में गठित ग्राम निगरानी समिति के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

       
            आजमगढ़ । आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ श्रीमती कनक त्रिपाठी की अध्यक्षता मंे आयुक्त सभागार में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ग्रामों में गठित ग्राम निगरानी समिति के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
  इस अवसर पर समस्त मण्डलीय अधिकारियों को ग्राम निगरानी समिति के सम्बन्ध मंे रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने हेतु 1-1 सेट उपलब्ध कराया गया।
आयुक्त ने समस्त मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम निगरानी समिति द्वारा किये गये कार्यों के विभिन्न बिन्दुओं पर सूचना प्रतिदिन सायं 6ः00 बजे तक उपलब्ध करायें। उन्होने बताया कि समस्त मण्डलीय अधिकारी जनपद का नाम, विकास खण्ड का नाम, ग्राम का नाम, ग्राम प्रधानध्सचिव का नाम जिनसे जानकारी प्राप्त की गयी, होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों की संख्या, सावधानियों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है या नही, पोस्टर लगाये गये हैं या नही, क्वारंटाइन के नियमों का उल्लघंन किया गया है या नही, कोरोना के संदिग्ध लक्षण नजर आ रहे हैं या नही आदि बिन्दुओं के सम्बन्ध में सूचनायें उपलब्ध करायेंगे। 
   इसी के साथ ही आयुक्त ने आरोग्य सेतु ऐप के डाउनलोड करने की प्रगति अच्छा होने पर सराहना किया। उन्होने समस्त मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के कार्यों में और मेहनत करने की जरूरत है।
उन्होने यह निर्देश दिये कि होम क्वारंटाइन हुए व्यक्तियों के घरों पर फ्लायर प्रत्येक दशा में चस्पा होना चाहिए।
    इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा, अपर आयुक्त वंश बहादुर वर्मा सहित समस्त संबंधित मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या