एक तमन्चा .315 बोर व एक जिन्दा कारतुस .315 बोर के साथ 02 गिरफ्तार

     
   आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी सम्बन्धित अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक क्षेत्र फूलपुर जनपद आजमगढ़ के नेतृत्व में आज दिनांक 13.3.2020 को एसआई धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह का0 दिवाकर सिह व का0 अनूप कुमार मय सरकारी बोलेरो यूपी 50 ए0़जी0-0212 चालक मो0 रशीद खाँ के विनावर देखभाल क्षेत्र रोकथाम जरायम तलाश वाछित व वारन्टी में मामूर होकर थाना क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि थाने के मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त अली जान व आरिफ उर्फ सोनू कही जाने के फिराक में पल्थी तिराहे पर खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे हैं यदि जल्द किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं, मुखबीर की सूचना पर विश्वास करके क्षेत्र में पूर्व से मामूर एसआई जावेद अख्तर व थाने पर मौजूद एसआई अखिलेशचन्द्र पान्डेय को जरिये दूरभाष पल्थी काशी गोमती ग्रामीण बैंक के पास तत्काल आने को कहा गया, एसआई जावेद अख्तर मय हमराह का0 मनीष कुमार खरवार व एसआई अखिलेश चन्द्र पान्डेय बताये हुये स्थान पर पहुँचे। हम लोग मुखबीर के साथ पल्थी तिराहे से कुछ दूर पहले सरकारी वाहन बोलोरो को आड़ में खड़ा करके अपने-आप को छिपतेदृछिपाते हुये जैंसे ही पल्थी तिराहे के करीब पहुचे मुखबीर इशारा करके हट-बढ़ गया।  मैं एसआई मय हमराहीगण के हिकमत अमली से एक बारगी दबिश देकर घेर घारकर पल्थी तिराहे पर खडे दोनो व्यक्ति को पकड़ लिया गया । 
          पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पुछा गया तो एक ने अपना नाम अली जान पुत्र मीदुल निवासी दरियापुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुये शर्ट की जेब से 110 रुपये बरामद हुआ, दुसरे व्यक्ति का नाम पता पुछा गया तो अपना नाम आरिफ उर्फ सोनू पुत्र रऊफ निवासी दरियापुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ बताया  जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुये पैंट की दाहिने फेटे में खुशा हुआ एक अदद तमंचा .315 बोर व पैन्ट की बायी जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । अभियुक्त का यह कार्य अन्तर्गत धारा 3/25 का दण्डनीय अपराध हैं जिन्हे कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 7.30 बजे नियमानुसार बकायदा बाजाफ्ता मा0 सवोच्च न्यायालय व मा0 मानवाधिकार आयोग  के आदेश निर्देश का अक्षरशः पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा पकड़े गये दोनो व्यक्ति थाना हाजा के मु0अ0सं0 106/15 धारा 3/5ध्8/ गोबध निवारण अधि0 में वांछित अभियुक्त हैं अभियुक्तगण उपरोक्त  पर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद आजमगढ़ द्वारा रु0 5,000/- , 5,000/- का इनाम घोषित किया गया है नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही  अमल मे लायी जा रही है ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या