कोरोना को लेकर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद मुस्तैद
आजमगढ़। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम हेतु बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्टेशन अधीक्षक को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन पर जो व्यक्ति विदेश यात्रा से आ रहे है, उन यात्रियों के नाम व मोबाइल नं0, रजिस्टर में दर्ज कराये। उन यात्रियों के लिए अलग से काउन्टर बनाये। इसी के साथ ही प्लेटफार्म की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने डीपीआरओ, डीसी एनआरएलएम व आइसीडीएस विभाग के अधिकारी को निर्देश को निर्देश दिए कि ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, आशाओं, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व समूह की दीदीओं के वास्टअपग्रुप पर कोरोना वायरस से बचाव से सम्बन्धित एडवाइजरी भेजे। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिए कि दस्तक अभियान 16 मार्च से प्रारम्भ है, उसमें आशा परिवारों को पोषण से सम्बन्धित जानकारी के साथ ही साथ परिवार के प्रोफाइल का चेक करे यदि उनके परिवार मे कोई विदेश से व्यक्ति आ रहा है तो उसकी कांउसिलिगं करे। कोइ लक्षण हो तो उसको तत्काल नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर लाये।
जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील किया है कि किसी भी परिवार का कोई व्यक्ति यदि विदेश से आ रहा हो, यदि कोई लक्षण पाया जा रहा है तो उसकी सैम्पलिंग जिला अस्पताल में कराये और वह व्यक्ति घर पर ही अलग कमरे में 14 दिन तक रहे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते।
इसी के साथ उन्होने अपील किया है कि हाथों को बार-बार साबुन एवं साफ पानी से अच्छी तरह धोएं, खॉसते और छींकते समय अपना नाक और मुॅह को टिशू या रूमाल से ढंके। इस्तेमाल किए टिशू को कूड़ेदान में ही फेंक। अगर खॉसी या बुखार के लक्षण हो, या सॉस लेने में तकलीफ हो तो तुरन्त निकटम स्वास्थ्य केन्द्र जाये। सार्वजनिक एवं खुले स्थान पर न थूकें, बेवजह अपनी ऑख, नाक या मुॅह न छुएं। छुने के बाद हमेशा हाथो को अच्छी तरह साबुन और पानी से धोएं। यथा सम्भव हो तो नमक व पानी के साथ गारगल करे जिससे अन्य वायरस भी समाप्त हो जायेगें। उन्होने कहा कि यदि मौसम के वजह से सर्दी, जुखाम व बुखार हो तो उससे घबड़ाने की जरूरत नही है। डाक्टर की सलाह अवश्य ले।
उन्होने आम जनता से अपील किया है कि मांगलिकध्शोक कार्यक्रमों में अनावयश्यक भीड़ न बढ़ायें, सादगीपूर्ण ढंग से मनाये। उन्होने यह भी कहा कि रेलवे स्टेशन व रोडवेज पर किसी को छोड़ने में भीड़ न लगाये।
उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कि सार्वजनिक स्थल, सरकारी कार्यालयो के मीटिंग हाल, नेहरूहाल, राहुलप्रेक्षागृह के सरफेस को 1 लीटर पानी में 100 एम सोडियम हाइपोक्लोराइड मिला कर सरफेस को कपड़े के द्वारा सफाई कराये।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी को कार्यक्रम कराने हेतु अनुमति देने में कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई हो, सर्दी, जुखाम वाले व्यक्ति न आये, कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त स्थान हो, आदि अन्य बातों का ध्यान रखे। जिलाधिकारी सीएमओ को निर्देश दिए कि जनपद के समस्त प्राईवेट अस्पतालों में भी सरफेस की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment