क्राइम मीटिग में थानेदार से लेकर सीओ तक को फटकार
एडीजी बृजभूषण शर्मा |
आजमगढ़ । जिले में ताबड़तोड़ घटनाओं के बाद जिले में पहुंचे एडीजी ने अपराध समीक्षा बैठक में संबंधित थानेदार से लेकर सीओ तक को फटकार लगाई। उन्होंने पिछले दिनों घटित एक-एक घटनाओं की बिदुवार समीक्षा की और कार्रवाई करने के लिए समय सीमा का निर्धारण किया। कहा कि तय समय में अगर कार्रवाई नहीं हुई तो संबंधित एसओ और सीओ अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण शर्मा ने सर्वप्रथम पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। साफ-सफाई न मिलने पर नाराजगी जताई। इसके बाद शहर कोतवाली क्षेत्र में फ्लिपकार्ट सेंटर व बरदह के दुबरा में सराफा दुकान से लूट की घटना के वादी के साथ वहां के लोगों को बुलाकर पुलिस लाइन सभागार में घटनाक्रम की जानकारी ली। घटना के खुलासे के लिए लगाई गई पुलिस टीम में शामिल थानेदार से लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ की। पूछताछ के बाद एडीजी ने थानेदारों व सीओ के साथ समीक्षा बैठक में एक वर्ष के अंदर हुई लूट, छिनैती, हत्या, दुराचार समेत अन्य संगीन घटनाओं की बिदुवार समीक्षा शुरू की। एडीजी के सख्त तेवर को देख थानेदारों से लेकर पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। कार्रवाई में शिथिलता बरतने वाले थानेदारों के साथ सीओ को भी जमकर फटकार लगाई। लगभग एक घंटे तक चली बैठक में थानेदारों के पसीने छूटने लगे थे। बैठक में एडीजी के अलावा डीआइजी सुभाषचंद्र दुबे, एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह, एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय, एसपी ग्रामीण एनपी सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment