मंहगाई के कारण घर चलाना मुश्किल-निर्मला भारती
आजमगढ़। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला भारती तथा पार्टी के अन्य नेत्रियों के द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि देश में आर्थिक मन्दी से अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित है मॅहगाई, बेरोजगारी चरम पर है। सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण अर्थ व्यवस्था चौपट हो गयी है। मंहगाई के कारण घर चलाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में गैस सिलिण्डर के मूल्य में बेतहासा वृद्धि से आम गृहस्थी बुरी तरह से प्रभावित हो गयी है। सरकार मंहगाई रोक पाने में विफल है।
ऐसे में कांग्रेस कमेटी महिला प्रकोष्ठ ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन दिया और कहा कि मांग शीघ्र पूरी नहीं होने पर महिला कांग्रेस बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।
ज्ञापन देने वालों में रीता मौर्य, उर्मिला, मुन्नी देवी, रेखा, संध्या, शीतल, लीला, मालती मन्जू, कुसुम अनिता, पूनम आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment