लड़़कियो को बोझ न समझे-जिलाधिकारी

           
आजमगढ़ ।  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत ‘‘बधाई हो आपको बिटिया हुई है’’चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा मदरसा मदरसतुल बनात मंगरावा में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर जिलाधिकारी द्वारा ‘बधाई हो आपको बिटिया हुई है’ पुस्तिका का विमोचन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि इस पुस्तिका में महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को समाहित किया गयाए इस पुस्तिका का उद्देश्य है कि लड़कियां इस पुस्तिका के माध्यम से महिलाओं के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जाने।
जिलाधिकारी ने कहा कि लड़कों के पैदा होने पर घरों में खुशी होती हैए जबकि लड़कियों के पैदा होने पर मायूसी रहती है। उन्होंने कहा कि लड़कियों को बोझ न समझें, बल्कि उनको अच्छी तालिम देंए जिससे वह आर्थिक उपार्जन में सहयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि लड़कियों को अपने अंदर इल्म.तालिम व हुनर पैदा कर अपने नाम को आगे बढ़ाने की जरूरत है और खुद को सशक्त बनाने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य व अध्यापिकाओं से कहा कि छात्राओं के अंदर छुपे हुए प्रतिभाओं को पहचाने और उसका विकास करें तथा उनको प्रोत्साहित करेंए उनके अंदर सोच पैदा करें कि वह अपनी तकदीर खुद लिख सकती हैं और आगे बढ़ने का हौसला पैदा करेंए जिससे लड़कियां आगे बढ़े और अपने परिवारए समाज व देश का नाम रोशन करें।
जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य से कहा कि मदरसों में उन महिलाओं की फोटो लगाएं जिन्होने देश के लिए कुछ किया हो या किसी क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया होए जिससे छात्राएं मोटिवेट हों।
इस अवसर पर मदरसा मदरसतुल बनात मंगरावा की प्रधानाचार्या तसनीम फातिमाए मदरसा अरबिया कासिमुल उलूम मंगारावा की प्रधानाचार्य मुफ्ती अब्दुल कादिरए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकर्ष सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव सहित अध्यापक, छात्रगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या