आजमगढ़ पुलिस ने दिखाया साहस, मुठभेड़ में गोली लगने से 50 हजार का इनामी बदमाश घायल
एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार पांच बदमाश जौनपुर में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे हैं उनके निर्देश पर शहर कोतवाल अनिल सिंह, स्वाट टीम प्रभारी रत्नेश सिंह, मेहनाजपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर रामायण सिंह फोर्स के साथ बेला गांव के समीप घेराबंदी कर ली। दिन में करीब दस बजे वाहनों की चेकिग करने लगे। उसी दौरान दो बाइकों पर सवार पांच बदमाश आते दिख गए। पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो बदमाश भागने लगे। एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी, वहीं दूसरे बाइक पर सवार तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। बाइक गिरी तो दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिग झोक दी। पुलिस ने जवाबी फायरिग की तो पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर के घुटने में जा लगी। दूसरे बदमाश को सिपाहियों ने दबोच लिया। घायल बदमाश पंकज सिंह उर्फ प्रिस पुत्र रामअवध सिंह ग्राम इस्माइनपुर थाना तरवां व गिरफ्तार बदमाश योगेश राजभर पुत्र मीरा ग्राम प्यारेपुर डडवल थाना सादात जिला गाजीपुर का निवासी है। घायल पंकज पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उनके पास से लूट के 25 हजार रुपये, मोबाइल, बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद किया है।
Comments
Post a Comment