जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर यादव का सर्प दंश से असामयिक निधन पर शोक संवेदनाओ का सिलसिला जारी
आजमगढ़ । जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर यादव का सर्प दंश से असामयिक निधन होने पर शोक संवेदनाओ का सिलसिला जारी ।
बताते चले कि यह दुर्भाग्यपूर्ण खबर जंगल में आग की तरह जिले के राजनीतिक वर्ग में फैल गई और कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता कृपाशंकर यादव के सुरसी स्थित आवास पर पहुंच गए गत शुक्रवार को ही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित पदभार ग्रहण समारोह के दौरान कृपा शंकर यादव ने पार्टी की नीतियों पर मंच पर जोशीला भाषण भी दिया था और अचानक रात में अपने घर पहुंच कर जब वह कपड़े उतार रहे थे उसी बीच उनके आवास में घुसे एक सर्प ने डस लिया जिससे कृपा शंकर यादव अचेत हो गए । हालांकि आनन-फानन में उनके परिवार के लोगों ने उन्हें शहर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी । स्वर्गीय कृपा शंकर यादव का अंतिम संस्कार दोहरीघाट के मुक्तिधाम पर किया गया। उनकी की खबर सुनने के बाद बाद भी सपा, बसपा तथा भाजपा के नेताओं द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करने का सिलसिला जारी है। नेताओं ने उनके मानवीय व्यवहार तथा राजनैतिक कुशलता की सराहना करते हुये कहा कि उनके असामायिक निधन से कांग्रेस की अपूरणनीय क्षति हुई है। वह रात दिन कांगे्रस पार्टी के कार्य करते रहे।
उनके निधन की खबर सुनकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक लहर दौड़ उठी। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह सहित पूर्व अध्यक्ष हवलदार सिंह ,हरिकेश मिश्रा ,राम अवध यादव, आशुतोष द्विवेदी, दिनेश यादव, रवि शंकर पांडे, अंशुमाली राय तेज बहादुर यादव, नजम शमीम सहित तमाम वरिष्ठ कांग्रेसियों ने पहुंचकर उनके शव पर कांग्रेस की परंपरा के अनुसार कांग्रेस ध्वज अर्पित किया और इस मौके पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी विश्व विजय सिंह द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का शोक संदेश भी उनके परिवार को जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह द्वारा दिया गया। बताते चले कि उनके निधन खबर सुनते ही प्रियंका गाधी ने शोक पत्र भेजकर उन्हें श्रंदाजली दी।
Comments
Post a Comment