कृपाशंकर यादव के असामायिक निधन से आजमगढ़ की राजनीति का एक शानदार अध्याय समाप्त - रीता मौर्या
आजमगढ़। जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर यादव का सर्प दंश से असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कांग्रेस की महिला शहर अध्यक्ष रीता मौर्या ने कहा कि जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर यादव के असमायिक निधन पर आजमगढ़ की राजनीति का एक शानदार अध्याय समाप्त हो गया है। आजमगढ़ के एक ओजस्वी नेता के असामायिक निधन पर आजमगढ़ के कांग्रेसजन दुखी हैं और शोक व्यक्त करते है, जिसने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा और गरीबों का जीवन बेहतर बनाने के लिए समर्पित कर दिया। उन्होने कहा कि जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर यादव जी अपने किस्म के मिलनसार तथा जनता के दुख दर्द में शामिल होने वाले एक नेता रहे हैं जिसने हजारों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनायी।
जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर यादव एक प्रबुद्ध वक्ता और उत्कृष्ट नेता थे उन्होंने हमेशा प्रशंसा और सम्मान अर्जित किया। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और हितों के मामलों के बारे में उन्होंने कभी कोई समझौता नहीं किया। उन्होंने आजमगढ़ में कांग्रेेस की प्रगती में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की उनकी भावनाएं और प्रतिबद्धता बेमिसाल रही। जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर यादव का निधन कांग्रेस पार्टी की व्यक्तिगत हानि है। मैं संकट की इस घड़ी में उनके परिवार, समर्थकों और प्रशंसकों के साथ संवेदना व्यक्त करती हूं।
Comments
Post a Comment