थाना-रानी की सराय द्वारा वाहन चोर गिरोह के 03 अभियुक्त तीन मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार
आजमगढ़। थाना क्षेत्र रानी की सराय पर तीन अलग अलग मोटरसाईकिल चोरी के सम्बन्ध में उनके वाहन स्वामियो की तहरीर पर क्रमशः 1. मु0 अ0 सं0 94/20 धारा 379 भादवि 2. 99/20 धारा 379 भादवि 3.100/20 धारा 379 भादवि में मुकदमा पंजीकृत किया गया । दौरान विवेचना अभियुक्तगण 1.मिथिलेश पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम गौसपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 2. राहुल यादव पुत्र स्व0 रामनाथ यादव निवासी ग्राम महिनवा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ 3. नीरज कुमार पुत्र लालबिहारी राम निवासी ग्राम दाऊदपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ प्रकाश मे आये । जिनके कब्जे से उक्त चोरी की मोटरसाईकिले बरामद की गयी ।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा चोरो,लूटेरे व नकबजनो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर व स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी
नगर के निर्देशन मे आज दिनांक 04.08.2020 प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय रामायण सिंह के पर्यवेक्षण में उ0नि0 सुल्तान सिंह व उ0नि0 अनुपम जायसवाल मय हमराहीयान के उक्त मुकदमो से सम्बन्धित अभियुक्तगणों 1-- मिथिलेश पुत्र महेन्द्र सा0 गौशपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 2. राहुल यादव पुत्र स्व0 रामनाथ यादव सा0 महीनवा (पो0 डिहा) थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ 3. नीरज पुत्र लालबिहारी सा0 दाउदपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को रानी की सराय चेकपोस्ट से एक अदद अवैध तमंचा , 01 अदद जिन्दा कारतूस तथा 1800 रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया । जिनकी निशांदेही पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 94/20 धारा 379 भादवि ,मु0अ0सं0 99/20 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 100/20 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित वाहनों की बरामदगी की गयी । परिणाम स्वरूप उक्त तीनो मुकदमो में धारा 411 भादवि की बृद्धि की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
अभियुक्तगणो से पुछताछ किया गया तो बताये कि साहब मिथिलेश पहले चोरी के मुकदमे मे जेल गया था जब जेल से छुट कर आया तो हम तीनों लोग मिलककर एक गैंग बना लिये थे और दिन के समय हम लोग घूम-घूम कर रैकी करते है तथा रात के समय वाहन चोरी का कार्य करते है वाहन को चुरा कर उसको किसी भी अज्ञात व्यक्ति को बेच देते है । हम लोगो मे मिथिलेश अपने पास तमंचा रखता है जिससे लोगो को डराया जा सके । आज भी हम तीनों इसी कार्य से निकले थे कि आप लोगो के द्वारा पकड़ लिये गये ।
Comments
Post a Comment