बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसके शासनकाल में गरीबों को मिली है राहत-धीरज उर्फ मिन्टू
आजमगढ़़। बसपा के जिला संगठन मंत्री तथा हरबंशपुर के सभासद धीरज उर्फ मिन्टू ने ‘लास्ट टाक’ को एक औपचारिक मुलाकात में बताया कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसके शासनकाल में कभी दंगा नहीं हुआ, कभी किसी को सताया नहीं गया। अब भी लगातार बसपा गरीब, निर्धन, असहाय लोगों की मदद के लिए आगे रहती हैं। उ्र्होने कहा कि सपा, भाजपा के शासनकाल में अनेक लोगों के घर उजाड़े गए हैं लेकिन, हमारी सरकार जब भी बनती है वह किसी का घर उजाड़ती नही बसाती है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने सत्ता में रहते हमेशा गरीबों के लिए अच्छे काम किए हैं। गरीबों के लिए आवास बनवाए और उनके लिए बहुत सी योजनाएं बनवाईं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं बल्कि अपराधियों का राज चल रहा है उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सुधारने के लिये सरकार को कड़ें फैसले लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मिशन 2022 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी ने जिलों में अपने कैडर और सेक्टर प्रभारियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा सांगठनिक फेरबदल किया। लगभग सभी वरिष्ठ पार्टी नेताओं को कुछ जिम्मेदारियां देते हुए सेक्टर और मंडल प्रभारियों की नियुक्ति में बड़ा फेरबदल किया है। इसे 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। इन सेक्टर प्रभारियों के निदेर्शन में मंडलों को दो हिस्से में बांटकर अलग से सेक्टर प्रभारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा जिले स्तर पर भी सेक्टर प्रभारी बनाए गए हैं। 2022 का चुनाव हम आसानी जीत कर अपनी सरकार बनाने के लिये तैयार हैं।
Comments
Post a Comment