जिलाधिकारी राजेश कुमार ने किया बाढ़़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण
आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा तहसील सगड़ी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अन्तर्गत नौबरार देवारा किता फस्र्ट, औघड़गंज, चिकनहवा ढ़ाला, शिवपुर, कुढ़ही, हैदराबाद, चक्की हाजीपुर, महुला बाढ़ चैकी एवं वितरित किये जा रहे किरोसीन तेल व राहत सामग्री का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा उक्त बाढ़ चैकियों पर उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी एवं उनकी समस्याओं के निस्तारण कि लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने एसडीएम सगड़ी को निर्देश दिये कि जिन-जिन ग्रामों में नाव लगायी गयी है, उन ग्रामों में कब-कब नाविकों द्वारा जाया गया है, उसका प्रतिदिन का विवरण दर्ज करायें। जिलाधिकारी द्वारा नौबरार देवारा किता फस्र्ट के निरीक्षण में ग्राम जोगी प्रधान का पुरवा में 35 घर जल मग्न पाये गये। जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल को निर्देश दिये कि औघड़गंज आश्रय स्थल पर ग्रामीणों को नावों के द्वारा लायें। उन्होने बताया कि नौबरार देवारा किता फस्र्ट में 14 पुरवे हैं, जिसमें 07 नाव लगायी गयी है। ग्रामीणों द्वारा 01 और नाव लगाने की मांग की गयी।
उक्त ग्राम में कोटेदार के माध्यम से 5-5 लीटर किरोसीन तेल प्रत्येक परिवार को वितरित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कोटेदार को निर्देश दिये कि 5 लीटर से कम किरोसीन का तेल देने पर कार्यवाही की जायेगी।
औघड़गंज के निरीक्षण में पाया गया कि घाघरा नदी का जल स्तर घटाव पर है। जिलाधिकारी ने बताया कि किरोसीन का तेल आ गया है, सभी को 05 लीटर किरोसीन का तेल वितरित किया जायेगा। चिकनहवा ढ़ाला व बंधे का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो आस-पास के गाॅव जल मग्न थे, उन ग्रामों के लोग आश्रय स्थल पर आ गये हैं। कुछ ग्रामीणों द्वारा दवा की मांग की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि रोस्टरवार बाढ़ चैकियों पर दवा उपलब्ध कराने हेतु मोबाइल वैन चलायें। हैण्डपम्प खराब होनी की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने उसे तुरन्त ठीक कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा शिवपुर व कुढ़ही आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। ग्रामीणों द्वारा बरसात से बचने के लिए प्लास्टिक की मांग की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सगड़ी को निर्देश दिये कि प्लास्टिक की व्यवस्था करायें।
चक्की हाजीपुर के निरीक्षण में बांका बूढ़नपट्टी ग्राम के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि क्लोरिन की दवा का वितरण नही हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने डिप्टी सीएमओ को निर्देश दिये कि उक्त ग्राम में तत्काल क्लोरिन की दवा को वितरित करायें एवं उक्त ग्रामों में नाव की व्यवस्था कर दी गयी है।जिलाधिकारी द्वारा महुला बाढ़ चैकी पर वितरित हो रहे राहत सामग्री का निरीक्षण किया गया। तहसील सगड़ी द्वारा 410 राहत सामग्री पैकेट तैयार किया गया था, जिसमें 174 राहत सामग्री का पैकेट वितरित किया गया था। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं कुछ ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित की गई।जिलाधिकारी ने बताया कि राहत सामग्री पैकेट में 10 किग्रा0 चावल, 10 किग्रा0 आटा, 10 किग्रा0 आलू, 01 पैकेट माचीस, 02 किग्रा0 भूना चला, 500 ग्राम नमक, 250 ग्राम मिर्चा, 250 ग्राम धनिया, 01 पैकेट मोमबत्ती व 02 लीटर रिफाइन आयल सम्मिलित है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, एसडीएम सगड़ी अरविन्द कुमार सिंह सहित समस्त संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment