थाना जीयनपुर द्वारा चोरी के समान के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

 
    आजमगढ  । दिनांक 09.07.2020 को वादी राजेन्द्र पुत्र स्व0 सोमर निवासी ग्राम नौशहरा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ ने थाना जीयनपुर पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 8/9.07.2020 की रात में मेरी तथा अगल-बगल की और कई दुकानो में चोरो द्वारा ताला तोड़कर चोरी की गई है । मेरी दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है ।  मेरी दूकान से 5 के0बी0 नया विद्युत जनरेटर, कूलिंग पाईप सात बंडल, दो अदद सबमर्सिबल, जीआई पाइप 20 नग चुरा लिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 203/2020 धारा 457,380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । 
        पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीणनपद आजमगढ सिद्धार्थ एवम् क्षेत्राधिकारी सगड़ी के निर्देशन में आज दिनांक 05.08.2020 को उ0नि0 अमरनाथ यादव ,उ0नि0 उमेश कुमार द्वारा बागखालिस से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. इमरान पुत्र इस्लाम निवासी शाहपुर नेवादा 2. राजू उर्फ सदरे आलम पुत्र कलेक्टर उर्फ नियाज निवासी खालीसपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ को समय 1.30 बजे चोरी के मोटरसाईकिल एवम मोटरसाईकिल के इंजन के साथ गिरफ्तार किया गया है घटनास्थल पर ही तत्कालिक पूछताछ से पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्तगण का एक चोरी का गैंग है जिसमें अन्य लोग भी शामिल है इस गैंग द्वारा ही दिनांक 09.07.20 की रात जीयनपुर में हुई चोरी को अंजाम दिया गया । पकड़े गए अभियुक्तगण की निशानदेही पर सहअभियुक्त इमरान के घर ग्राम शाहपुर नेवादा से चोरी के 02 अदद पुराना जनरेटर मय हैण्डिल, 01 अदद लैपटाप (डैल कम्पनी) , 01 अदद की बोर्ड, 01 अटैची में विभिन्न टूल्स (01 ड्रिल मशीन, 02 सलाई रींच, 04 अदद रिंच,01 पलास, 01 पैचकस, कटर मशीन, 03 अदद वर्मा पाना छोटा बड़ा) आदि बरामद किया गया । इस गैंग के चोरी के समान को अभियुक्त तलहा पुत्र हैदर बेचने का कार्य करता है ।पकड़े गए अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या