ट्रक ड्राईवर से पैसा छिनने वाले 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार


आजमगढ़। 
अपराध एव अपराधियों के चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर व प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय के कुशल निर्देशन में दिनांक आज 16.04.2021 को उ0नि0 लाल बहादुर विन्द प्रभारी चौकी – बूढ़नपुर थाना अतरौलिया मय हमराह का0 कौस्तुभ कुमार व का0 हरिभान सिंह के चौकी से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था व चेकिंग अवैध वाहन व संदिग्ध व्यक्ति हेतु बूढ़नपुर चौराहे पर मौजूद थे कि समय करीब 08.10 बजे कप्तानगंज की तरफ से एक सफेद रंग ECO SPORT कार आती हुई दिखाई पड़ी कि चेकिग हेतु हाथ दिखाकर रूकने हेतु इशारा किया गया तो चालक कार को बिना रोके आगे बड़ा कर दाहिनी तरफ अतरैठ की रोड पर बढ़ा दिया कि सन्देह होने पर कार का नम्बर देखा गया तो कार पर UP78EP7858 अंकित है। जो मु0अ0सं0- 62/21 धारा 384/392/323 भादवि की घटना मे प्रयुक्त वाहन का नम्बर है। सन्देह होने पर पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग मोटर साइकिल से भागे हुए कार का पीछा किया गया तो लगभग दो किला मीटर जाते-जाते शेरवां नदी पुलिया के पास ओवरटेक करके रोक लिया गया तथा कार मे बैठे हुए चारो नवयुवकों के नीचे उतार कर उनका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1. नन्दन सिंह S/0 त्रिवेणी सिंह ग्राम अमारी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र लगभग 21 वर्ष 2. मनीष कुमार सिंह S/0 शिव बालक प्रजापति ग्राम- रिठारी थानाकोरारा जिला हमीरपुर उम्र करीब 28 वर्ष 3. निसार अहमद S/0 शाहिद अहमद ग्राम गोपालगंज थाना अहिरौला जनपद आजगमढ़ उम्र करीब 19 वर्ष 4. आयुष सिंह S/0 देवेन्द्र बहादुर सिंह ग्राम अमारी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष बताया तथा बारी बारी से जामा तलाशी ली गई तो नन्दन सिंह पुत्र त्रिवेणी सिंह के पैंट के दाहिनी जेब से रूपया 1500/- (पाँच- पाँच सौ की तीन नोट) बरामद हुई जिसको उसने अपने साथ में मौजूद तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रक ड्राईवर से बूढ़नपुर में छीनना बताया । निसार अहमद S/0 शाहिद अहमद की जामा तलाशी ली गई तो पहने पैन्ट के जेब से रूपया 500 /- (सौ-सौ की पाँच नोट) बरामद हुआ. जिसे अपने खर्च के लिए पास मे लेना बताया। अन्य लोगो की जामा तलाशी ली गई तो पास से कुछ बरामद नही हुआ बताये कि जो मेरे पास था वह खाने-पीने मे खर्च हो गये। वादी मुकदमा श्री उमेश कुमार को फोन कर मौके पर बुलाया गया तो वादी मुकदमा ने मुल्जिमान व गाड़ी की पहचान बताया कि यही मुल्जिमान है इसी कार से ये चारो मिल कर मेरे साथ रूपया व कागजात छिने थे। इस बात का पूर्ण विश्वास होने पर कि इन्ही अभियुक्तों के द्वारा वादी मुकदमा के साथ रात्री मे वादी मुकदमा के साथ लूट की घटना की गई है। तो समय 08.30 वजे सुबह हिरासत पुलिस मे लिया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या