डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा मास्क का वितरण किया गया
आजमगढ़ । आज दिनांक 16.04.2021 को डी0आई0जी0 परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण के दृष्टिगत नरौली तिराहा पर मास्क का वितरण किया गया तथा मास्क वितरण के उपरान्त प्रभारी निरीक्षक थाना सिधारी के साथ नरौली चौराहे, नरौली पुल होते हुए थाना कोतवाली तक फुट पेट्रोलिंग की गयी। फुट पेट्रोलिंग के दौरान आने जाने वाले वाहनों को चेक करते हुए लोगों को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के प्रति सजग रहते हुए अनिवार्य रुप से मास्क का प्रयोग करने की नसीहत दी गयी। डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र महोदय द्वारा थाना कोतवाली पहुँचकर थाने का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क के बारे मे गहनता से पूछताछ कर अभिलेखो को चेक किया गया तथा कार्यालय अभिलेख, बैरक तथा थाना परिसर की साफ सफाई का निरीक्षण कर पंचायत चुनाव 2021 एवं कोविड-19 के सम्बंध में सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया गया।
Comments
Post a Comment