देवगाँव पुलिस द्वारा विगत दिनो हुई 2 लाख की लूट में लूटे गये रूपये व घटना में प्रयुक्त तमंचा अभियुक्तो की निशादेही पर बरामद

     
आजमगढ़।  दिनांक 28.05.2020 को श्री अच्छेलाल चौहान पुत्र स्व0 सीतारा चौहान निवासी ग्राम चकमुजनी थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ ने थाना देवगांव पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 28.05.2020 को एसबीआई बैक शाखा लालगंज से पैसा निकाल कर मै , मेरा भाई कमलेश और मेरी मां चमेली आटो से अपने घर के लिए आ रहे थे घर पर उतरते ही बैंक से रैकी कर रहे एक मोटरसाईकिल सवार तीन व्यक्तियो द्वारा झोला में रखा 2 लाख रूपया छीन कर भागने लगे तथा विरोध करने पर फायर करते हुए भाग गये ।इस सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 99/2020 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई ।   
       पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणा सिंह द्वारा घटना का सफल अनावरण एव गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी देवगांव , स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम निर्देशित किया गया । दौरान विवेचना बैंक एवं अन्य सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्यो से अभियुकतगण 1-राजेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र स्व0 रामरुप यादव नि. करियागोपालपुर थाना देवगाँव आजमगढ़ 2- संजय यादव पुत्र दशरथ यादव नि. मुर्तजापुर थाना केराकत जनपद जौनपुर 3- महेश यादव पुत्र बैजनाथ नि. देवाकलपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर 4- राजेश  यादव पुत्र जंगबहादुर यादव नि. अमरा अराजी देवली थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर 5- सुभाष यादव पुत्र घुरहु यादव नि. बम्बावनपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर 6- आफताब अहमद उर्फ राहुल पुत्र अशफाक नि. कस्बा देवगाँव थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश आया । प्रकाश में आये अभियुक्तगण में से 1- संजय यादव पुत्र दशरथ यादव नि. मुर्तजापुर थाना केराकत जनपद जौनपुर 2- महेश यादव पुत्र बैजनाथ नि. देवाकलपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा चुका है ।  
       पुलिस के बढ़ते दवाव को देखते हुए अभियुक्त राजेश यादव पुत्र जंगबहादुर यादव निवासी अमरा आराजी देवली थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर व आफताब उर्फ राहुल पुत्र असफाक निवासी कस्वा देवगाँव थाना देवगाँव आजमगढ़ मा0 न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिये । जिन्हे मा0 न्यायालय से आज दिनांक 19.07.2020 को 12 घण्टे का पीसीआर पर लिया गया अभियुक्त राजेश यादव उपरोक्त के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद कट्टा 315 बोर , 01 अदद जिन्दा कारतूस तथा लूट का 3500/ रूपया अभियुक्त के घर के बगल के छप्पर से बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर  अभियुक्त  राजेश उपरोक्त के विरूद्ध मु.अ.स. 147/2020 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया । तथा अभियुक्त अफताब उपरोक्त की निशादेही पर उसके घर से दीवाल मे टगी सीनरी के पीछे से लूट के 3300/- रूपया बरामद हुआ । वाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तगण उपरोक्त को पुनः जिला कारागार आजमगढ़ दाखिल किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या