थाना -जीयनपुर का दहेज हत्या का फरार अभियुक्त गिरफ्तार

         
          आजमगढ़।   दिनांक 16.12.2019 को श्री फूलबदन यादव पुत्र अनमोल यादव निवासी ग्राम पतिलागौशपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ ने थाना जीयनपुर पर शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरी पुत्री सन्तिमा की शादी जीयनपुर स्थित ग्राम गांगेपुर बर्जला के यशवन्त यादव पुत्र स्व0 रमायन यादव के साथ दिनांक 25.05.2015 में हुई थी । प्रार्थी द्वारा दहेज में एक लाख रूपये एव मोटरसाईकिल देने के बाद भी 1. य़शवन्त यादव (पति) पुत्र स्व0 रमायन यादव 2. बलवंत यादव (देवर) 3. श्रीमति सविता (सास) 4. प्रमिला(लड़के की बुआ) निवासीगण ग्राम गांगेपुर बर्जला थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ द्वारा बार बार प्रताडित करते हुए दिनांक 01.04.2019 की रात्रि में जलाकर मार डाले । इस सूचना पर थाना जीयनपुर पर मु0अ0सं0- 266/2019 धारा 498ए/304B/201 IPC व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत किया गया था ।
           पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी सगड़ी  के निर्देशन में  आज दिनांक 18.07.2020 उ0नि0 उमेश कुमार मय हमराह का0 शंशाक मिश्रा का0 संजय कुमार  द्वारा अभियुक्त बलवन्त यादव पुत्र स्व0 रमायन यादव निवासी बर्जला गांगेपुर थाना जीयनपुर आजमगढ को समय 10.15 बजे मालटारी बाजार से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।  

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या