कप्तानगंज पुलिस द्वारा तमंचा कारतूस व मोटरसाईकिल के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित/वारण्टी/अवैध असलहा/बलात्कार/पोक्सो आदि से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरादमगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद आजमगढ़ के विभिन्न थानों द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों का विवरण-
आजमगढ़ दिनांक.30.08.2020 को प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज श्री आनन्द कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर महराजगंज रोड़ पर तेरही मोड़ से चार व्यक्तियों , किशन राय पुत्र रामप्रसाद राय ग्राम देवहट्टा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ , जशवन्त यादव पुत्र जगदम्बा यादव ग्राम बालेपट्टी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ए , संदीप रावत पुत्र सुरेश ग्राम देवहट्टा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ए सुशील पासवान पुत्र मेरू पासवान ग्राम देवहट्टा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ को समय दो अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूसए एक अदद तमन्चा 303 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर व एक अदद मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर न्च् 50 फ 1879 के साथ 06ण्10 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर चारो अभियुक्तो के विरूद्ध अभियोग 1ण्मु0अ0सं0. 136ध्20 धारा 3ध्25 आर्म्स एक्ट बनाम किशन राय 2ण्मु0अ0सं0.137ध्20 धारा 3ध्25 आर्म्स एक्ट बनाम जशवन्त यादव 3ण्मु0अ0सं0.138ध्20 धारा 3ध्25 आर्म्स एक्ट बनाम संदीप रावत 4ण्मु0अ0सं0.139ध्20 धारा.3ध्25 आर्म्स एक्ट बनाम सुशील पासवान पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय कर दिया गया।
थाना- दीदारगंज , दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। राजदेव यादव पुत्र रामजीत यादव सा0 विछियापुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ के लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 120/20 धारा 147,452,323,504,506,308 भादवि बाबत अभियुक्तगण लालचन्द्र यादव आदि 6 नफर द्वारा एक राय होकर घर मे घुसकर गाली गुप्ता जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडा से मारने पीटने व जिससे मजरुब देवेन्द्र के बेहोश हो जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत हुआ ।
दिनांक-30.05.2020 को उ0नि0 अखिलेश चन्द पाण्डेय मय हमराह हे0का0 मनोज यादव का0 उमाशंकर पटेल व का0 सोनू यादव के साथ विनावर देखभाल क्षेत्र ,तलाश वाछित अपराधी/वारन्टी क्षेत्र मे मामूर था व त्योहार मुर्हरम के दृष्टिगत भ्रमण शील था कि जरिये मुखविर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0 120/20 से सम्बन्धित अभियुक्त शिवप्रकाश पुत्र लालचन्द्र व सतीश पुत्र स्व0 रामजीत उपरोक्त कही जाने के फिराक में बिछियापुर नहर पुलिया के पास मे किसी वाहन का इन्तजार कर रहे है, यदि जल्दी किया गया तो पकड़ा जा सकते है कि मुखबीर खास की बात पर विश्वासकर मय हमराहीयान व मय मुखबीर के बिछियापुर नहर पुलिया पहुँचा कि मुखबीर एक तरफ खडे व्यक्तियो की ओर इशारा कर हट बढ़ गया । कि हम पुलिस बालो में हिकमत अमली से एक बारगी दबिश देकर उक्त खड़े व्यक्तियो आवश्यक बल का प्रयोग करते हुये पकड लिया गया कि पकड़े गये व्यक्तियो से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम शिवप्रकाश पुत्र लालचन्द्र तथा सतीश यादव पुत्र स्व0 रामजीत सा0 बिछियापुर थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ बताया कि कारण गिरफ्तारी जुर्म धारा 147,452,323,504,506,308 भादवि थाना दीदारगंज,आजमगढ़ का बताकर समय करीब 11.20 बजे मा0 सर्वोच्च न्यायालय व मा0 मानवाधिकार आयोग के आदेश निर्देश का अक्षरशः पालन करते हुए बकायदा बजाप्ता हिरासत पुलिस में लिया गया ।
बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार
आजमगढ़। दिनांक 31.07.2020 को मेहनगर थाना क्षेत्र के प्रमोद गोंड द्वारा खुद की नातिन उम्र 7 वर्ष के साथ दिनांक 31.07.20 समय करीब 14.30 बजे सत्यम यादव पुत्र रामरतन यादव व विशाल पाण्डेय पुत्र राजेश पाण्डेय द्वारा दुष्कर्म करने व करन पाण्डेय पुत्र ओमप्रकाश पाण्डेय व विशाल पाण्डेय पुत्र राजेश पाण्डेय के खडे होकर देखने के संबंध मे थाने पर तहरीर दी गई । तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 110/20 धारा 376/120बी भा0द0वि0 व 5M/6 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक दुजेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा सम्पादित की जा रही थी ।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ द्वारा उक्त प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक मेहनगर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रमें आज दिनांक 30.08.2020 को प्रभारी निरीक्षक मेहनगर दुजेन्द्र कुमार सिंह मय हमराहियान फोर्स के मुकदमा उपरोक्त के वाछिंत अपचारीगण के तलाश में मामुर होकर मुकदमा उपरोक्त के वांछित अपचारी की गिरफ्तारी हेतु ग्राम फिनिहिनी मे दबिश मे मामूर था कि जरिए मुखबीर खास सूचना प्राप्त हुयी कि थाना स्थानीय पर सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले बाल अपचारी विशाल पाण्डेय सिंहपुर बाजार मे है तथा अपने पिता के साथ कही भागने के फिराक मे है कि त्वरित कार्यवाही करते हुए बाल अपचारी विशाल पाण्डेय उपरोक्त को सिंहपुर बाजार से गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ का विवरण-अपचारी विशाल पाण्डेय से पूछताछ किया गया तो बता रहा है कि बलात्कार सत्यम यादव पुत्र रामरतन यादव के साथ मैने भी किया था जबकि मै बस खडा देख रहा था । यह घटना दिनांक 31.07.20 समय करीब 14.30 बजे की है । मै आज अपने पिता के भागने के फिराक मे था कि आपलोग द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।
लड़की को छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कोतवाली का मामला
आजमगढ़। दिनांक 28.08.2020 को जो ग्राम शेखपुरा में लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के सम्बन्ध में दिनांक 29.08.20 को जो मुकदमा पंजीकृत है उसका मुल्जिम पगरा चौराहा पर खड़ा है कही भागने के फिराक में खड़ा है कि हम पुलिस वाले घेर घार कर आज दिनांक 30.08.20 को समय करीब 14.20 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
श्री उ0नि0 श्री मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी बलरामपुर थाना कोतवाली, आगमगढ़, हे0क0 जितेन्द्र अवस्थी, का0 उमेश चन्द्र यादव द्वारा अभियुक्त संदीप चौहान पुत्र राम समुझ चौहान सा0 शेखपुरा थाना कोतवाली आजमगढ़को आज समय 14.20 बजे गिरफ्तार किया गया ।
कैप्शन जोड़ें |
Comments
Post a Comment