भटकी हुई गाय का बध करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। रामआसरे यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव ग्राम गजहडा (चिकनपुरा ) मुबारकपुर की गाय खुलकर कही चली जिसे अज्ञात लोगो द्वारा बध कर दिया गया । जिसके कुछ अवशेष दिनांक 8.5.2020 को देवली खालसा गाँव के कुंए मे मिला । जिसके सम्बन्ध में थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 80/20 धारा 3,5,8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया । विवेचना से सेहदी पुत्र जुम्मन निवासी देवली खालसा थाना मुबारकपु आजमगढ का नाम प्रकाश मे आया । जो काफी दिनो से फरार चल रहा था ।
पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 अकमल खाँ के निर्देशन में आज दिनांक 24.07.2020 को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर श्री अखिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व मे उ.नि. श्री राकेश कुमार शुक्ला मय हमराहियान द्वारा मु0अ0सं0 80/20 धारा 3,5,8 गोवध निवारण अधिनियम थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ में वांछित अभियुक्त सेहदी पुत्र जुम्मन निवासी देवली खालसा थाना मुबारकपु आजमगढ को ग्राम देवली खालसा से समय करीब 13.20 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
Comments
Post a Comment