मकान गिरने से दो परिवारों का हजारों रुपए की गृहस्थी मलबे में दबकर नष्ट
आजमगढ़। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के फूलपुर ब्लाक के हारुनपुर गांव में शुक्रवार सुबह हुई बारिश से खपरैल कच्चा मकान गिरने से दो परिवारों का हजारों रुपए की गृहस्थी मलबे में दबकर नष्ट हो गई। गनीमत रही कि घटना के दौरान परिवार का कोई सदस्य घर में मौजूद नहीं था।
हारूनपुर गांव निवासी पारस मौर्या व शिवपूजन मौर्य का कच्चा मकान लगातार हो रहे भारी बारिश के कारण शुक्रवार करीब साढ़े आठ बजे अचानक भर भराकर ढह गया। इससे मकान में रखा दो कुंतल गेहूं, डेढ़ कुंतल चावल, बिस्तर, बेड, बर्तन, कपड़ा, चारपाई सहित अन्य गृहस्थी का सामान मलबे में दब कर नष्ट हो गया। इससे मलबे में दबकर उनका भी हजारों रुपए का गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया।
Comments
Post a Comment