गम्भीरपुर थाने का अपहृता के साथ फरार अभियुक्त गिरफ्तार अपहृता बरामद

       
        आजमगढ़।  दिनांक 23.07.2020 को श्री विनोद कुमार पुत्र रामचन्दर निवासी ग्राम मईखरगपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़  ने थाना गम्भीरपुर पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 21.07.2020 को  मेरी लड़की को मेरे ही गांव के अंकुर पुत्र राजू, बहला-फुसला कर कही भगा ले गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 118/20 धारा 363,366 पंजीकृत किया गया व विवेचना प्रचलित किया गया ।
              पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे वांछित /वारण्टी की गिरफ्तारी विषयक अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर जनपद आजमगढ श्री पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 अकमल खाँ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक गम्भीरपुर श्री राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 24.07.20 को उ0नि0 श्रीविजय प्रकाश मौर्य चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार  द्वारा मुखबिर की सूचना पर  मु0अ0सं0-118/20 धारा 363,366 भादवि थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त अंकुर पुत्र राजीव ग्राम मई खरगपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़  तथा अपहृता को गोसाई की बाजार नहर पुलिया के पास से समय 09.50 बजे गिरफ्तार एव बरामद किया गया है  । जिसके सम्बन्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है ।
         अभियुक्त से पुछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त की अपहृता लड़की से दो –तीन महिने से सम्पर्क में था । दिनांक 21.07.20 को शाम लगभग 7 बजे अपनी बाइक से उसके घर के पास आया था  और अपहृता लड़की को बुलाकर उसको साथ लेकर चला गया ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

कुंटू और अखंड को लखनऊ ले जाएगी पुलिस, जेल में तामील कराया गया वारंट बी