थाना रानी की सराय के मोतीगंज बाजार में फायरिंग करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

         आजमगढ़। दिनाकं 22.07.2020 को श्री सत्यदेव यादव पुत्र श्री रामबचन यादव निवासी ग्राम चड़ई थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना रानी की सराय पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 22.07.2020 को मोतीगंज बाजार में उसके विपक्षी आये और पुराने विवाद में अचानक लाठी-डण्डा से मुझे तथा मेरे गांव के कई लोगो को मारने पीटने लगे विरोध करने पर जान से मारने की नियत से गोली भी चलाये जो संजय यादव को लगी । जिसके सम्बनध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 95/20 धारा 147/148/149/307/323/504/506/427 भादवि पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना उ0नि0 अनुपम जायसवाल के द्वारा सम्पादित की जा रही थी ।
           पुलिस अधीक्षक प्रो0 श्री त्रिवेणी सिंह जनपद आजमगढ़ द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु एव वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय  व क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 अकमल खाँ के निर्देशन में आज दिनांक 24.07.2020 को  प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय श्री रामायण सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 श्री अनुपम जायसवाल मय हमराहियान फोर्स के मु0अ0सं0 95/20 धारा 147/148/149/307/323/504/506/427 भादवि के वाछिंत अभियुक्त किशन यादव पुत्र शोभनाथ यादव सा0 परानपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़  को  मुखबीर की सूचना पर कोटवां फार्म से समय 13.15 बजे गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
          अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो बताये कि दिनांक 22.07.20 को समय करीब 11.00 बजे हम और हमारे साथियों के द्वारा पुरानी विवाद को लेकर रंजीशन मोतीगंज बाजार के लोगो से मारपीट हुई व फायरिंग हुई । गिरफ्तारी की डर से थाना क्षेत्र को छोड़कर कही बाहर भागने के फिराक में था कि आप लोगो के द्वारा पकड़ लिया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या