समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा-जिलाधिकारी

तहसील दिवस पर मेंहनगर में जनता की
 समस्याओं को सुनते जिलाधिकारी 
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में तहसील मेंहनगर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। 
       इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। 
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत अनारम्भ शौचालय, खाद्यान्न वितरण प्रणाली के अन्तर्गत राशन वितरण व प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे-मिल व पेंशन आदि योजना की जॉच करें एवं रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 
         इस अवसर पर कुल 157 मामले आये, जिसमे से 06 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 151 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गये। प्राप्त मामलों में राजस्व के 81, पुलिस के 31, विकास के 28, स्वास्थ्य के 01, शिक्षा के 03, अन्य के 13 मामले शामिल हैं। प्रार्थी रामदवर पुत्र मुखराज ग्राम बखरा, थाना सरायमीर द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 15 नवम्बर 2019 को प्रार्थी के भाई रामाश्रय जो पुलिस विभाग के रिटायर्ड दरोगा थे, अपने बाग में टहल रहे थे, मुकदमे बाजी व जमीन के विवाद की रंजिशवस पहले से घात लगाकर छिपे अभियुक्तगण मानकचन्द लोहे की राड, कुल्हाड़ी व लाठी डंडे से जान से मार देने की नियत से उनके उपर प्राण घातक हमला कर चोंटे पहुॅचायी। जब प्रार्थी व परिवार के लोग बचाने पहुॅचे तो हम लोगों को भी दौड़ा-दौड़ाकर मारपीट कर घायल कर गम्भीर चोंट पहुॅचायी। मेरे भाई के सर पर आयी गम्भीर चोट के कारण उनकी मृत्यु हो गयी। आज उपरोक्त मामले में अभियुक्तगण गामा व लक्ष्मण गिरफ्तार किये गये तथा मानक चन्द न्यायालय में आत्म समर्पण किया है, शेष अभियुक्तगण स्वच्छन्द तरीके से बाहर टहल रहे हैं, प्रार्थी व परिवार को उनकी गिरफ्तारी न होने से गम्भीर खतरा है, मामले में सुलह कर लेने की धमकियां दे रहे हैं। इसके पूर्व भी प्रार्थी व परिवार को बुरी तरह से मारपीट कर घायल किये थे, जिसका मामला थाना सरायमीर आजमगढ़ पर दर्ज कराया गया था, लेकिन किसी भी मामले में अभियुक्तगण न तो गिरफ्तार किये गये हैं, न ही अपनी जमानत कराये हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक थाना सरायमीर को निर्देश दिये कि उक्त वाद को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
           प्रार्थी लौटन प्रजापति सा0 बस्ती कपूरी परगना माहुल, तहसील मार्टिनगंज द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रार्थी का ग्राम स्थित अराजी संख्या 431 मि0मे0 .012 हे0 भूमि आवास आवंटन के द्वारा प्राप्त हुई है, जिस पर प्रार्थी को 05 सितम्बर 2018 को स्थानीय लेखपाल द्वारा सीमांकन कर कब्जा दिला दिया गया है, तभी से हमउ क्त अराजी पर काबिज हैं, लेकिन हम प्रार्थी द्वारा जब भी निर्माण कार्य करने जाते हैं तो ग्राम के ही अनिल सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह द्वारा यह कहकर निर्माण कार्य नही करने दिया जाता है कि यह हमारी जमीन है, ऐसी स्थिति में हम प्रार्थी द्वारा आज तक निर्माण कार्य नही कराया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम मार्टिनगंज को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरण की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
प्रार्थी अजय कुमार राय पुत्र स्व0 यदुनाथ राय ग्राम सकरामऊ तहसील मार्टिनगंज द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम सकरामऊ, तहसील मार्टिनगंज पूर्व में तहसील लालगंज के क्षेत्राधिकार में था, वर्तमान समय में तहसील मार्टिनगंज के क्षेत्राधिकार में है। ग्राम सभा के गाटा संख्या 502, 504, 522, 523 के सम्बन्ध में तहसील लालगंज में आज भी मुकदमे कब्जे इत्यादि के बारे में विचाराधीन है, वर्तमान समय में मा0 उच्च न्यायालय में पीआईएल रिट संख्या 1062/2019 आदित्य बनाम सरकार में काउन्टर लगाया गया है कि किसी भी गाटे पर कोई कब्जा नही है। पिछले सम्पूर्ण समाधान दिवस 04 फरवरी 2020 को प्रार्थना पत्र दिया था कि सम्पूर्ण गाटों की फील्डबुक सहित सीमांकन आख्या मंगायी जाय, जो रजिस्टर में क्रमांक 92 पर दर्ज है। उक्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु आज तक कोई संबंधित व्यक्ति मौके पर नही आये और न ही मोबाइल पर सम्पर्क किये। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम मार्टिनगंज को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरण की स्वयं जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करें। 
             प्रार्थिनी रीता पत्नी बृजभूषण ग्राम व पोस्ट चितारा महमूदपुर थाना दीदारगंज तहसील मार्टिनगंज द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रार्थिनी गरीब व दिव्यांग महिला है, प्रार्थिनी के पट्टीदार कमलेश व बृजेश पुत्रगण जैतु दबंग व सरकस किस्त के गोलबन्द व्यक्ति हैं जो कि दबंगता के बल पर प्रार्थिनी के पुस्तैनी रिहायशी मकान के सामने आबादी की जमीन गाटा संख्या 729 में लगे इण्डिया मार्का सरकारी नल के हैण्डल को चुरा ले गये, जिसका हम प्रार्थिनी द्वारा विरोध रिने पर विपक्षीगण आमादा फौजदारी हो गये तथा प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पूरे परिवार को फौजदारी के फर्जी मुकदमे में फॅसाने की धमकी देने लगे। प्रार्थिनी द्वारा उपरोक्त के संबंध में तहसील दिवस पर कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। जिस पर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष दीदारगंज को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरण के तथ्यों की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
          जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्या का वास्तविक निस्तारण कर दें। 
उन्होने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए मामलों का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी। 
           इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, डीएफओ अयोध्या प्रसाद, डीडीओ रवि शंकर राय, एसडीएम मार्टीनगंज धीरज श्रीवास्तव, तहसीलदार मार्टिनगंज प्रेम प्रकाश राय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या