गोली चलाने वाले गिरफ्तार
पुलिस की गोली से घायल अभियुक्त |
आजमगढ़ | पुलिस की गोली से घायल अभियुक्त आजमगढ़ । समय लगभग 5
बजे शाहगढ़ - मुबारकपुर मार्ग पर मुबारकपुर पुलिस और एसटीएफ
लखनऊ की टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी.
इसी बीच शाहगढ़ की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आये उन्हें पुलिस पार्टी
द्वारा रोकने पर पुलिस पर गोली चलाते हुए भाग निकले. पुलिस द्वारा उनका पीछा गया
और बम्हौर गांव के पास बन रहे हाईवे के अंडर पास के पास मोटर साइकिल फिसल जाने से
बदमाश गिर गए और पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे जिसमें मुबारकपुर थाने पर
तैनात आरक्षी प्रमोद यादव घायल हो गया. पुलिस ने आत्म रक्षा में जवाबी फायरिंग
करनी पड़ी जिसमें एक बदमाश सौरभ मालवीय पुत्र रमेश चंद्र मालवीय निवासी चौबेबारी
थाना बिलरियागंज घायल हो गया जिसके ऊपर पूर्व से ही 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित है, तथा दो अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए. पूछने पर घायल बदमाश
द्वारा बताया गया कि दिनांक 17/2/2020
को ग्राहक सेवा केंद्र जमुड़ी थाना मुबारकपुर में हुईं डेढ़
लाख कि लूट उसके और उसके तीन अन्य साथियों द्वारा की गयीं थीं. मौके से बदमाश के
पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक ज़िंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त एक बजाज प्लेटिना
मोटरसाइकिल बरामद हुईं. भागे हुए बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु लगातर कॉम्बिंग की जा
रही है.
Comments
Post a Comment