मऊ पुलिस अधीक्षक ने 164 पुलिस कर्मियों का किया तबादला


मऊ। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बृहस्पतिवार को तीन थाना प्रभारियों सहित कई 164 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया। दक्षिण टोला थानाध्यक्ष रहे परमानंद मिश्र को वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच में भेज दिया गया है जबकि उनकी जगह क्राइम ब्रांच से धीरेन्द्र कुमार चैधरी को थानाध्यक्ष बनाया गया है। निरीक्षक समर बहादुर सिंह को पुलिस लाईन से प्रभारी साइबर सेल विशेष जांच प्रकोष्ठ बनाया गया।पुलिस अधीक्षक के पीआरओ उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह को थानाध्यक्ष दोहरीघाट बनाया गया है। जबकि वहां थानाध्यक्ष रहे सच्चिदानंद यादव को पीआरओ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पंचायत चुनाव के दृष्टिगत 18 उपनिरीक्षक बनाये गये तबादले किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 34 मुख्य आरक्षियों ,99 आरक्षियों छह महिला आरक्षियों एवं सात कम्प्यूटर आपरेटर को एक थाने से दूसरे थाने पर स्थानांतरित किया गया है।







Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या