कोरोना से दिल्ली की स्थिति धारावी जैसी हो गई-योगी आदित्यनाथ


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. ने अपने राज्य के हालात और बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। कोरोना प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड काल के दौरान प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिल रहा था. इसके अलावा समय रहते हमने सभी जरूरी कदम उठाए. इस वजह से हालात संभले हैं.सीएम योगी ने कहा कि हमारे प्रदेश की कुल आबादी 24 करोड़ है लेकिन आज अगर एक्टिव केस के मामले देखे जाएं तो वो दो हजार से कम हैं. यूपी की आबादी ब्राजील देश के बराबर है. वहां की आबादी 22 करोड़ है. लेकिन इतनी बड़ी आबादी वाले यूपी ने अच्छा काम किया. दिल्ली की कुल आबादी पौने दो करोड़ के करीब हैं. लेकिन वहां पर कोरोना केस तो ज्यादा हैं ही, मौतें भी यूपी से ज्यादा हुई हैं. दिल्ली में करीब ग्यारह हजार लोगों की मौतें हुई हैं. जबकि यूपी में करीब आठ हजार लोगों की जानें गई हैं. सीएम योगी ने कहा कि देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर का सर्वाधिक खर्च दिल्ली राज्य पर होता है. दिल्ली और यूपी का कोविड प्रबंधन सबके सामने है. दिल्ली सरकार के कुप्रबंधन के कारण प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर गृह मंत्री शाह खुद सामने आए और दिल्ली को संभाला. नहीं तो स्थिति बेहद खराब हो चुकी थी. दिल्ली की स्थिति धारावी जैसी हो चुकी थी. गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की स्थिति को संभाला अन्यथा स्थिति अनियंत्रित हो चुकी थी।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या