मऊ बालिका गृह से फरार लड़किया वाराणसी से बरामद
मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भुजौटी स्थित बाल गृह (बालिका) से अज्ञात कारणों और तरीके से फरार हुई तीन किशोरियों को तो वाराणसी पुलिस ने दबोच लिया। लेकिन जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बाल गृह संचालक के विरुद्ध सरायलखंसी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। दर्ज मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर ने बताया कि किशोरियों के भागने के बाद गठित तीन सदस्यीय टीम ने किशोरियों के भागने के पीछे संचालक की लापरवाही पाया है। साथ ही संचालक के विरुद्घ रिपोर्ट दर्ज कराने की संस्तुति की है। जिला मुख्यालय पर भुजौटी स्थित बाल गृह (बालिका) में रखी गई 28 किशोरियों में से तीन गृह से फरार हुई थीं। भागने वाली किशोरियों में दो मऊ तथा एक जौनपुर की थी। साथ ही सभी छह से आठ माह पूर्व बाल गृह में आई थी। तीनों बाल गृह से भाग कर वाराणसी पहुंच गईं। जहां तीनों प्रयागराज जाने की योजना बना रही थीं, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गई। सूत्रों के अनुसार बालिका गृह से तीनों किशोरियां भोर में निकली। हाइवे पर पहुंचकर वो सभी मुर्गासप्लाई करने वाले वाहन पर सवार होकर आजमगढ़ पहुंची। वहां से तीनों वाराणसी पहुंच गई। इधर किशोरियों के भागने से हड़कंप मच गया था।
Comments
Post a Comment