मंगेश की उपलब्धि पर पूर्ववती सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री रहे बलराम यादव ने उन्हें बधाई दी
आजमगढ़। देश सेवा का ऐसा जज्बा देखकर जनपदवासी अपने लाल की कर्तव्यनिष्ठा को सलाम कर रहे है। जनपद के बूढ़नपुर क्षेत्र ग्राम बेंदुई निवासी मंगेश कुमार प्रजापति पुत्र श्री रामजीत प्रजापति किसान परिवार में जन्म लेने के बाद अपने प्रतिभा के दम पर 1997 में सेना में चयनित हुए। बतौर हवलदार पद पर रहते हुए मंगेश प्रजापति बीते 2014 के माह अक्टूबर में सेना में 17 वर्ष तक देश सेवा देते हुए पारिवारिक दायित्वों के कारण स्वैच्छिक सेवानिवृत्त ले लिए। इसके बाद भी देश सेवा में अपना योगदान जारी रखने के साथ ही देश के भविष्य को संवारने के लिए शिक्षा विभाग का चुनाव किया। टीजीटी 2016 की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए मंगेश प्रजापति का चयन 8 नवंबर 2021 को सहायक अध्यापक पद पर हुआ।इन्होंने बाबा सत्यदेव जूनियर हाईस्कूल बनाखुर्द लहुरावन से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की। वहीं हाईस्कूल विद्यावती इंटर कालेज शाहपुर सारैन व इंटर की शिक्षा उद्योग विद्यालय कोयलसा से प्राप्त किए। सेना से सम्बद्ध रहते हुए बीए व मैनजमेंट आफ फायर अफसर व सेफ्टी अफसर की शिक्षा ग्रहण की। वहीं स्वैच्छिक सेवानिवृत्त होने के उपरांत एमएए बीएडए बीटीसी की प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए टीजीटी की परीक्षा उत्तीर्ण किए। वर्तमान में लालबहादुर शास्त्री इंटर कालेज अटवा अली मर्दनपुर जिला हरदोई में सहायक अध्यापक पद पर अपनी सेवा दे रहे है।
मंगेश की उपलब्धि पर पूर्ववती सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री रहे बलराम यादव ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि ऐसे नौजवानों की प्रतिभाओं से क्षेत्र के साथ.साथ जिला व प्रदेश का नाम रोशन होता है। पूर्वमंत्री बलराम यादव ने उन्हें शिक्षा विभाग में भी नया कीर्तिमान स्थापित करने को प्रेरित किया। इनके चयन से बधाई देने वालों में अनिल प्रजापतिए अरविंद प्रजापतिए संतोष उपाध्यायए एड रामअवध प्रजापति आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment